Online चित्रकला स्पर्धा, ‘लॉकडाउन’ के दौरान मुंबईकरों के लिए ‘कोरोना’ से संबंधित चित्रकला स्पर्धा का आयोजन

इस्माइल शेख
मुंबई –
‘कोरोना’ वायरस के संक्रमण से जूझ रहे मुंबईकरों को ‘लॉकडाउन’ के बीच गुरुकुल स्कूल ऑफ आर्ट की सहायता से मुंबई के अखबार विक्रेताओं ने ऑनलाइन चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया है! इसका खास मकसद देशव्यापी संकट को कला के माध्यम से दुनिया के सामने पेश करना है! आयोजकों ने चित्रकला प्रेमीयों को अपनी कला पेश करने के लिए दो विषय भी दिए हुए हैं! पहला ”कोरोना’ के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं को सलाम’ और दूसरा ‘अखबारों का महत्व’ यह दोनों ही विषय मुबईकरों के लिए वर्तमान स्थिति को देखते हुए रखा गया है! आप को बता दें, कि देश में ‘कोरोना’ वायरस को लेकर महाराष्ट्र का मुंबई हॉट ज़ोन बना हुआ है! यहां संक्रमितों की संख्या दिन दुगनी- रात चौगुनी बढ़ती ही जा रही हैं! और दूसरे विषय को देखा जाय तो यहां ‘लॉकडाउन’ और कर्फ्यू के चलते एहतियातन अखबारों का कारोबार बंद कर दिया गया है! लोगों को यहां अखबार पढ़ने को नही मिल रहा है! ऐसे में यहां अखबार चलाने वाली विभिन्न संस्थाएं ऑनलाइन का सहारा ले रही है!

भीड़ से बड़ा कोई लोकतंत्र नहीं, सरकार को देना होगा ध्यान

Advertisements

स्पर्धा के आयोजक बृहन्मुंबई वृत्तपत्र विक्रेता संघ (लोअर परेल) की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 मई से 5 मई 2020 के बीच ऑनलाइन चलने वाली चित्रकला स्पर्धा सभी मुंबईकरों के लिए मुफ्त बताया जा रहा है! इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए किसी को पैसे का भुगतान नही करना है! समय सीमा के बीच अपने बनाए चित्र को फोटो निकालकर संघ के बताए वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज कर देना है! संघ के बताए निर्देशानुसार चित्र में आप किसी भी तरह का रंग इस्तेमाल कर सकते हैं! 5 मई दोपहर 12 बजे तक आप के बनाए चित्र स्वीकारे जाऐंगे और विजयताओं की जानकारी 15 मई तक आपके मोबाइल पर वॉट्सऐप के जरिए बता दिए जाऐंगे! इसके लिए आप अपने फोटो कॉपी पर अपना नाम, विभाग और मोबाइल नंबर बड़े अक्षरों में लिखना होगा!

भाजपा नगरसेवक कमलेश यादव के कार्यालय पर फार्म लेने के लिए उमड़ा जनसैलाब

बृहन्मुंबई वृत्तपत्र विक्रेता संघ की ओर से बताऐ गई जानकारी के मुताबिक, तीन विजयताओं को नोट बुक देकर पुरस्कृत किया जाएगा! प्रथम को 5 नोट बुक, द्वितीय को 3 और तृतीय को 2 नोट बुक दिए जाने वाले हैं! पुरस्कार में दिए जाने वाले सभी नोट बुक महापुरुषों के अमुल्य नोट बुक है! स्पर्धा में भाग लेकर अपनी कला को पेश करने के लिए आयोजक द्वारा दिए इन फोन नंबरों पर वॉट्सऐप मैसेज का इस्तेमाल करें! 9819591150/ 9594085523/ 9619526593

प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रैन सेवा ही आसान होगा, उत्तर भारतीय नेताओं ने केंद्र से की अपील

चित्रकला की स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतियोगिताओं से नम्र विनती किया जा रहा है, कि ‘इसे स्पर्धा के रूप में न देखते हुए, ‘कोरोना’ वायरस की स्थिति को देखते हुए अपने चित्र के जरिए समाज को मूल्यवान संदेश देकर अपनी कला पेश करें!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading