मासूम का पहला रोजा दुनिया की मुसीबत पर खात्मे की दुआ

ब्यूरो रिपोर्ट (IFT) उत्तर प्रदेश- संत कबीर नगर के एक 5 साल के मासूम बच्चे ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखकर दुनियां पर आई ‘कोरोना’ वायरस की शक्ल में महामारी, मुसीबत के खिलाफ लड़ाई में योगदान करते हुए, खुदा वंद ताअला से इसके खात्मे के लिए दुआ की! परिवार ने इसकी जानकारी देते हुए फक्र महसूस किया!

आप को बता दें, कि दुनिया में रमजान का पाक महीना चल रहा है, इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भूखे और प्यासे रह कर आपनी धार्मिक इबादत कर रहे हैं! यह पहला मौका है, कि दुनिया भर के मस्जिदों को महामारी के चलते ‘लॉकडाउन’ के तहत बंद कर दिया गया है! लोग घरों में ही बंद रहकर नमाजें और इबादत कर रहे हैं!

Advertisements

महाराष्ट्र सरकार का 1273 करोड़ रुपयों का वितरण, लाभार्थियों को मिलेगा 3 महीनों का एड्वान्स

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर, पोस्ट निजामी मंजिल, फतहपूर नंदौर के रहने वाले मौलाना मोहम्मद शहाबुद्दीन निजामी मिस्बाही के पांच साल आठ महीने पच्चीस दिन का फरजंद मोहम्मद आसिफ रजा ने अपना पहला रोजा मुकम्मल करते हुए, पूरी दुनिया, खास कर अपने देश हिन्दुस्तान से ‘कोरोना’ वायरस के खत्म होने की दुआ की और बाकी रमजान का भी हर रोजा रखने का फैसला किया है!

दूसरे राज्य के पर्यटक, मजदूर, विद्यार्थियों को मिली घर वापसी की मंजूरी, केंद्र सरकार ने जारी किए आदेश

बच्चे के माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी, चाचा-चाची और रिश्तेदारों ने इसकी दुआओं को सुनकर अचंभे रह गए, देश का माहौल ‘लॉकडाउन’ की वजह से लोगों में आम हो गया है, ऐसे में बच्चे की इमान से लगन और दुआओं पर भरोसे को देखते हुए रिश्तेदारों ने खुशियों का इजहार किया और उस के हक में ढेरों दुआयें की!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading