नितिन तोरस्कर
मुंबई- महाराष्ट्र के पुणे शहर में ‘कोरोना’ वायरस की रोकथाम पर और अधिक प्रभावी तथा कार्रवाई को गतिशील बनाने के लिए मंगलवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 4 अतिरिक्त वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किए जाने की जानकारी दी!
महाराष्ट्र के राशन दुकानों में कालाबाजारी
मंगलवार 27 अप्रैल, महाराष्ट्र मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से इस संबंध में एक आदेश जारी कर राज्य सहकार्य आयुक्त अनिल कपडे, शुगर कमिश्नर सौरभ राव, पशुपालन आयुक्त सचिंद्र प्रतापसिंग, भूजल सर्वेक्षण निदेशक कौस्तुभ दिवेगावकर इन चारों अधिकारीयों को मुख्य जवाबदारी के साथ पुणे महापालिका क्षेत्र के ‘कोरोना’ वायरस को नियंत्रित के उपचार के लिए नियुक्त किया गया है! इनकी नियुक्ति पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, कि’ इस वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति से पुणे शहर के कोरोना विरोधी उपचार में और अधिक प्रभावी तथा व्यापक व्यवस्था होगी और वायरस पर जल्द नियंत्रण किया जा सकेगा!’
लॉकडाउन के बीच अंतिम संस्कार को तरसे फिल्मी स्टार
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.