YouTube पर फ़र्ज़ी दवा मिलने का दावा करने वाले गिरफ़्त में।

सुरेंद्र राजभर
महाराष्ट्र/ पालघर
– चीन के बुहान से निकलकर कोरोना वायरस दुनिया को खून के आंसू रुला रहा जो लाखों निर्दोष लोगों की जान ले चुका है। करोड़ों लोग संक्रमित हैं। दुनिया भर के वैज्ञानिक डॉक्टर्स कोरोना वायरस की दवा और टीका की खोज में दिनरात जुटे हैं लेकिन कोई सर्वमान्य फार्मूला अभी इज़ाद नहीं हो सका है।

ऐसे में कोई कोरोना की दवा उसके पास है के दावे के साथ संपर्क कर दवा लेने के यूट्यूब पर दावे करे तो उसे क्या कहेंगे? धूर्त, धोखेबाज़ या दौलत की हवस का पुजारी? जो लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करने की साज़िश करे।

Advertisements

अरनाला पुलिस ने ऐसे दावे का संज्ञान लेकर आरोपी के विरुद्ध जनता को भ्रमित करने, दवा के दावे और मिलने पर उपलब्ध करने के झूठे प्रचार करने के ख़िलाफ़ गु.र. क्रमांक 150/2020 में भादवी की धाराएं 188, 269, 270 और राष्ट्रीय अपत्ति व्यवस्थापन क़ानून 2005 की धारा 51 लगाकर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।

बता दें कि पालघर के डीएम गौरव सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए एक विज्ञप्ति जारी की है कि लोग ऐसे भ्रामक प्रचारों के झांसे में न आएं। अफवाह फ़ैलाने वालो से दूर रहें। प्रशासन के साथ सहगोग करे। यह भी कि यदि कोई अफवाह फैलाई तो उसकी सूचना अवश्य दें ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading