विशेष संवाददाता- (नितिन तोरस्कर)
मुंबई– महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ‘कोरोना’ का कहर टूट पड़ा है! यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं! इस वजह से महाराष्ट्र की जनता को मास्क का इस्तेमाल करने के लिए बिनती करते हुए राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने लोगों से अपील की है!
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए राज्य की जनता से अपील की है, कि मुंबई, पुणे, नाशिक, नागपूर के साथ राज्य के जिस भी भाग या शहरों में ‘कोरोना’ वायरस का प्रभाव देखने को मिला है, वहां की जनता को खास तौर से कहा गया है कि ‘जब भी वह किसी काम के लिए अपने घरों से बाहर निकलें तो मास्का का इस्तेमाल जरुर करें! इसे राज्य सरकार की तरफ से अनिवार्य कर दिया गया है! नागरीकों को मास्क की इस्तेमाल करते हुए खुद अपना और दूसरों की सेहत पर खयाल रखने की जरूरत है! साथ ही अपने घरों के भीतर भी इसकी आदत डालने की सलाह दी गई है!
आप को बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान के बाद मुंबई शहर की बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने एक सर्कुलर जारी कर यहां लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है! ऐसा नही करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई है!
देखें महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने क्या कहा!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.