विशेष संवाददाता- (नितिन तोरस्कर)
मुंबई– महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों कों अपने घरों से बाहर निकलते समय मास्क पहनने का अनुरोध किया है और साथ ही सैन्य स्वास्थ्य सेवाओं के पूर्व कर्मियों, सेवानिवृत्त नर्सों से कोरोना वायरस के खिलाफ ‘युद्ध’ में शामिल होने की अपील की है!
महाराष्ट्र के खासकर मुंबई में ‘कोरोना’ वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने सार्वजनिक स्थान पर लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी बताते हुए, उल्लंघन पर भादवी. की धारा 188 के तहत गिरफ्तारी की चेतावनी दी है!
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ‘लॉकडाउन’ की वजह से लोगों को हो रही मुश्किलों पर अफसोस जताते हुए कहा, कि ‘हमारे पास इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं है।’’ उन्होंने कहा, चीन में कोरोना वायरस के प्रसार के केंद्र वुहान में हालात सामान्य होने पर 70 से 75 दिनों बाद पाबंदी खत्म की गई, अगर हम भी इसपर एहतियात बर्तेंगे तो हालात ठीक हो सकते हैं!’
‘कोरोना’ वायरस महामारी के दौरान लोगों से सुरक्षित रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, कि ‘लोग अभी जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर निकलते समय और हालात ठीक होने के बाद के समय में भी मास्क को पहनने की आदत डाल लें!’ उन्होंने कहा, ‘मुंबई और पुणे में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद से चार हफ्ते हो चुके हैं! लेकिन संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है सरकार उनकी जांच कर रही है!’
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1,078 मामले सामने आ चुके हैं! ठाकरे ने कहा, कि ‘अब तक 80 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 64 लोगों की मौत हो चुकी है! मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का कारण बनी हुई है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है! हमें संक्रमित लोगों की संख्या शून्य पर लाने की जरूरत है!’ रक्षा स्वास्थ्य सेवाओं के पूर्व कर्मियों, सेवाओं से अवकाशप्राप्त नर्सों, वार्ड ब्वाय तथा ऐसे लोग जो चिकित्सा सेवा में प्रशिक्षण ले चुके हैं, लेकिन उनके पास नौकरी नहीं है, उनसे उद्धव ठाकरे ने अपील की है, कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ ‘युद्ध’ में राज्य की मदद के लिए आगे आऐं! उन्होंने कहा ‘महाराष्ट्र को आपकी जरूरत है!’ जो लोग राज्य के लिए काम करना चाहते हैं उनके लिए उन्होंने एक ई-मेल साझा करते हुए कहा, कि उसपर अपना संपर्क नंबर भेज सकते हैं! [email protected] उन्होंने कहा कि हर एक वार्ड में कफ, जुकाम और बुखार जैसी दिक्कतें झेल रहे लोगों के लिए अलग-अलग क्लीनिक बनाए जाएंगे तथा ‘कोरोना अस्पताल’ भी बनाए जाएंगे ताकि संक्रमण फैल ना सकें!’ उन्होंने कहा, कि ‘हल्के लक्षण वाले मरीजों का उपचार गंभीर लक्षण वाले मरीजों से अलग होगा! वेंटिलेटर, मास्क और पीपीई किट की कमी दुनियाभर में है! यहां तक कि अमेरिका भी हमसे दवा मांग रहा है!’ वर्तमान समय में मानवता को एकमात्र धर्म बताते हुए ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार पांच लाख से ज्यादा प्रवासी कामगारों को भोजन और आश्रय मुहैया करा रही है! लोगों को अनाज मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार की योजना, खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को केवल चावल वितरण के लिए है! राज्य सरकार की आलोचना करने वाले भाजपा नेताओं का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कई लोगों को भ्रम है कि केंद्र की योजना सभी अनाज के लिए है! उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चावल की आपूर्ति शुरू की जा चुकी है! ठाकरे ने कहा कि एक लाख रुपये वार्षिक आय वालों को रियायती दर पर अनाज की आपूर्ति के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.