उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने चिंता जताई
संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई- ‘कोरोना’ वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है! महाराष्ट्र के मुंबई में भी मंगलवार को एक ही परिवार के सात लोगों में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है! जिसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए ‘क्वॉरंटीइन’ किया गया है!
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले इस परिवार का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था! लेकिन इसके संपर्क में आने से परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित हो गए हैं! परिवार के सभी सदस्यों की जांच रिपोर्ट में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है! ये परिवार मुंबई के ग्रेंट रोड इलाके में रहता है!
जांच रिपोर्ट में खुलासे के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने पूरी बिल्डिंग को सीज कर दिया है और परिवार के सभी सदस्यों को इलाज के लिए ‘क्वॉरंटाइन’ किया गया है! अगर राज्य में आंकड़ों की बात करें तो अबतक 748 ‘कोरोना’ के पॉजिटिव लोगों का इलाज किया जा रहा है! वहीं 56 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं! जबकि 45 लोगों की इस गंभीर वायरस से मौत हो गई है!
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया, कि ‘नागरिकों को परिस्थिति की गांभीरता को जानते हुए अपने आचरण बदलने की जरुरत है! सरकार ने राज्य के कई भागों को सील करने का निर्णय लिया है! ‘लॉकडाऊन’ जारी है, अदेशों का उलंघन करने वालों पर मामला दर्ज करते हुए हवालात में डाल दिया जाएगा! कोरोना के संदर्भ में सरकार इसके बाद ज्यादा संयम नही बरतने वाली नही है! कोरोना को फैलने में सहायक व्यक्ति पर गंभीर मामले दर्ज किए जाएंगे और उनको इसका परिणाम भोगना पड़ेगा!’ ऐसी चेतावनी भी दी है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.