सुरेंद्र राजभर
मुंबई– विश्वव्यापी ‘कोरोना’ संकट ने जहां मानवजीवन को ख़तरे में डाल दिया है, वहीं इसकी विकरालता बढ़ती ही जा रही है। ‘कोरोना’ के कारण दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश ने घुटने टेक दिए हैं, वहीं सम्पन्न यूरोप को चपेट में लेकर त्राहिमाम करवा रहा है।
बुहान चीन से चला वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है। विश्वभर में 12,88,320 लोग संक्रमित हैं। 70,567 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन स्वस्थ होने वाले 2, 72,029 लोगों की रिपोर्ट कोरोना को हराने का हमें जज़्बा देता है। 130 करोड़ की आबादी वाले भारत में रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित लोगों की संख्या 4,543 मृत संख्या 141 और स्वस्थ होने वाले 344 लोग हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक संक्रमित लोग हैं। रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित लोगों की संख्या 868 और मृतकों की संख्या 45 है।
बृहन्मुंबई मगानगर पालिका…
अब आइये मुंबई में संक्रमित लोगों की वार्डों के अनुसार सबसे अधिक 68 वार्ड GS में, E में 44, KW में 37 ,D में 34, KE में 26, HE में 25 ,PN में 24, MW में 21, N में 16, ME में 16, HW 16, S में 12, RS में 12, T में 11, PS में 10, GN में 9, L वार्ड में 8, A में 8, RC में 7, FN में 7, RN में 6, FS में 5 और B वार्ड में 4 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं। यह सूचना दिनांक 5/ 4 / 2020 की रिपोर्ट के अनुसार बताई गई है।
प्रधानमंत्री ने बचाई जान..
पीएम मोदी ने ‘लॉकडाउन’ कर ‘कोरोना’ फैलने से बचा लिया देशवासियों को। अमेरिका ने अर्थव्यवस्था को प्रमुखता देकर कोरोना फैलने दिया लेकिन पीएम मोदी ने जनता की ज़िंदगी को प्राथमिकता दी। तामाम ऐसे लोग हैं जो संक्रमित हैं या संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हुए हैं जिन्होंने ‘लॉकडाउन’ तोड़कर मिलते जुलते रहे, कोरोना छिपाकर संक्रमण बढाते रहे हैं। यदि पहचान न की तो खतरा विकराल हो सकता है। उम्मीद की जानी चाहिए कि संक्रमित लोग छीपाएँ नहीं। खुद जाकर जांच कराएं अन्यथा कोरोना वायरस को बढ़ाने का कार्य करेंगे।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.