वर्तमान स्थिति पर पुनर्विचार करते हुए, और अधिक कठोर योजना बनाऐंगे!
इटली,अमेरिका, स्पेन के ‘कोरोना’ पीड़ितों से सबक लें!
विशेष संवाददाता- (नितिन तोरस्कर)
मुंबई- इटली, अमेरिका, स्पेन के ‘कोरोना’ पीड़ीतों से सबक लेते हुए लोगों को कम-से-कम अब तो होशियार हो जाना चाहिए! अपने जीवन को धोखे मे डालकर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, सफाई कर्मचारी सभी के श्रेय, त्याग और बलिदान का सम्मान करें!
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लोगों से अपील की है, कि ‘साग- सब्जी खरीदने के लिए भीड़ करना बंद करें, लोगों को अपने घरों में ही रहकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान देना चाहिए! कोरोना के खिलाफ लड़ाई में गैर-जिम्मेदाराना हरकत करने वालों की, नियम कानून का उलंघन करने वालों की अब खैर नही!’ ऐसी चेतावनी उन्होंने दी है!
‘राज्य में कोरोना के मरिजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है! इस स्तर पर साग-सब्जी खरीदने के लिए सवेरे से ही बाजारों में टूट पड़ने वाली भीड़ देखने के बाद ‘लॉकडाऊन’ का उद्देश्य ही खतरे में आ गया है! जनता अगर घरों से निकलकर बीना मतलब भीड़ करना बंद नही करती है तो, वर्तमान स्थिति पर पुनर्विचार करते हुए कठोर योजना बनाने पड़ सकते हैं!’ ऐसी चेतावनी अजित पवार ने दी है!
‘कोरोना’ संकट के खिलाफ राज्य के सार्वजनिक आरोग्य विभाग, वैद्यकिय शिक्षण विभाग, पुलिस, नगरविकास, ग्रामविकास, महसुल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, फूड एन्ड ड्रग्स, स्थानिक स्वराज्य संस्थानों के साथ सरकारी सभी यंत्रणा युद्ध स्तर पर काम कर रही है!
राज्य के बहुत से लोग घरों में खुद को बंद रखकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं! इन सभी का उपमुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि ‘गैर-जिम्मेदाराना हरकत करने वाले थोड़े से लोगों की वजह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में झटका लग रहा है! ऐसे गैरजिम्मेदार वाला रवैया अब सहन नहीं किया जाएगा! कोरोना के खिलाफ लड़ाई अगर जीतना है, तो इसके लिए हमें कठोर कदम उठाने पडेंगे, ऐसे में गैर-जिम्मेदाराना हरकत करने वालों, नियमों का उलंघन, अब इसके बाद से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!’ इस तरह का खुले शब्दों में राज्य की जनता को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने चेतावनी दी है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.