घर-घर जाकर मुआयना करेगी स्पेशल टास्क फोर्स, मुंबई मे कोरोना के प्रसार को रोकने के लिये युद्ध स्तर पर प्रयास

महानगर पालिका अधिकार्यो को तात्काल कार्यवाही के मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

विशेष संवाददाता- (नितिन तोरस्कर)
मुंबई-
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास के निर्देश दिए है! नगरसेवकों के सभी 227 प्रभागों में बृहन्मुंबई महानगर पालिका के विशेष दस्ते आज से ही लोगों के हर घर जाकर स्वास्थ्य निरीक्षण करेंगे! राज्य के अन्य जिलों की तुलना, मुंबई की जनसंख्या एवं घनी आबादी के कारण, होने वाले वायरस के संभावित संक्रमण को देखते हुए, बृहन्मुंबई महानगर पालिका को यह निर्देश दिए हैं!

Advertisements

सोमवार 30 मार्च 2020 की शाम राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका के उपायुक्त और वार्ड अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की बैठक करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए है! मौके पर मौजूद बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आयुक्त प्रवीण परदेसी ने ‘कोरोना’ का मुकाबला करने और अगली योजना के कार्यान्वयन के लिए किए जा रहे विभिन्न उपाय योजनाओं के बारे में जानकारी दी, इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, परिवहन मंत्री अनिल परब उपस्थित रहे!

किसी भी परिस्थिति में संक्रमण को रोकने के दिए निर्देश..
मुंबई में स्थित वर्ली, कोलीवाड़ा इलाके में ‘कोरोना’ के संक्रमण के बाद, पूरे कोलीवाडा परिसर को एक दूषित क्षेत्र घोषित किया गया है और नागरिकों के आवागमन पर प्रतिबंधित कर दिया गया है! इस घटना के बाद, आशंका जताई जा रही है, कि अगर मुंबई में कोलीवाडा की तरह संक्रमण होता है और यदि अधिक दूषित क्षेत्र बनते हैं, तो प्रशासन और स्वास्थ्य यंत्रणा को संक्रमण को नियंत्रित करने में बहुत ज्यादा प्रयास करना पड़ सकता है! मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने निर्देशित करते हुए बताया, कि ‘मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी एवं प्रमुख शहरों में से एक है! इसलिए यहां तुरंत स्पेशल टास्क फोर्स को सक्रिय करते हुए जांच शुरू कर देनी चाहिए!’

स्पेशल टास्क फोर्स की जानकारी..
आप को बता दें, कि स्पेशल टास्क फोर्स में बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अधिकारी तथा कर्मचारी, पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी तथा चिकित्सा सहायक होंगे! साथ ही इनके पास एक वाहन होगा! टास्क के तहत ये टीम कोरोना के रोगियों और उनके संपर्क में आनेवाले लोगों के बारे में जानकारी लेगी, साथ ही साथ सर्दी, बुखार, निमोनिया जैसी बीमारियों के लोग का पता भी लगाएंगी इसके साथ ही बीमार लोगों के लिए तत्काल कार्रवाई करेंगी!

जरुरत पर कड़े फैसले लेने होंगे..
मौके पर, राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया, कि ‘जनता को असुविधा न हो इसलिए, जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें, किराना, मेडिकल 24 घंटे चालू रखने की मंजूरी दी गई है, लेकिन अगर लोग इसका गलत फायदा उठाकर तफरी के लिए घरों से निकलकर जगह- जगह भीड़ इकट्ठा करेंगे, तो ऐसे मौके पर कठोरतापूर्वक सभी सहुलियत बंद करने का निर्णय लेना होगा!

मुख्यमंत्री ने कहा, कि ‘कोरोना’ को रोकना ही है, इस चुनौती में मुझे केवल बृहन्मुंबई महानगर पालिका का पूर्ण समर्थन प्राप्त है! इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने उपायुक्त और प्रभाग के संबंधित अधिकारियों से कहा, कि वह अपने नियमित कार्यों और ‘कोरोना’ नियंत्रण कार्यों की उचित योजना बनाएं! साथ ही यह भी कहा, कि कोरोना पर ध्यान केंद्रित करें और अपने आप पर अन्य काम का बोझ कम करें!

नीजी डॉक्टरों की मदद लें..
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मनपा अधिकारियों से बात करते हुए कहा, कि ‘अपने- अपने वार्डों के नीजी डॉक्टरों को डूंडकर निकालें और उन्हें अपने अस्पतालों को खोलने के लिए कहें, उनके जरुरतों के मुताबिक मास्क वगैरह मुहैया कराऐं, अगर सभी अस्पताल नियमित मरिजों की जांच शुरू कर दें, तो सरकारी आरोग्य यंत्रणा पर बोझ कम होगा!’

स्वच्छता पर ध्यान देना आवश्यक है..
विशेष रूप से, बस्तियों में स्वच्छता गृह साफ रहेंगे, जिसके लिए यहां आवश्यक छिड़काव किया जाएगा! देखें, कि हाथ धोने के लिए साबुन है की नही! व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्वच्छता रखना महत्वपूर्ण है क्योंकि साथी बीमारी को बस्तियों में फैलने के लिए समय नहीं लगता!

भीड़ कम करें..
कुछ बाजारों में, नागरिकों की भीड़ है! सब्जी मंडी में उन्हें अनुशासित करें, उन्हें गल्ले या दिनांकों के आधार पर बांट दें! मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी सुझाव दिया कि ‘बाजार को खुले स्थानों पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए!’

ज्यादा धोखा दायक नागरिकों एवं समूहों पर ध्यान दें..
हमारे पास 20 से 40 कोरोना से बाधित लोगों का समूह है! लेकिन सही मायनों में बुजुर्गों के लिए यह जीवन का खतरा है! इसका ध्यान देते हुए वरिष्ठ नागरिकों पर ज्यादा ध्यान दें, यदि यह संक्रमण वरिष्ठ नागरिकों के समूह में फैलता है, तो इसपर नियंत्रण रखने के लिए कठिन परिश्रम की जरुरत पड़ेगी! 12 से 23 मार्च तक विदेशों से आए व्यक्तियों के संपर्क में जो व्यक्ति हैं, उनकी बारीकी से जांच करें और देखें कि उन्हें कैसे अलग करें और कैसे क्वारंटाईन किया जा सकता है! कुछ व्यक्ति अभी भी पाये नही गये हैं, ऐसे व्यक्तियों का पता करें, मुख्यमंत्री ने कहा, कि तकनीकी मदद लेकर पता करें, और अस्पताल तक पहुंचाऐं!

सोसायटियों को स्प्रे नहीं करना चाहिए..
वर्तमान स्थिति में, ‘कोरोना’ के प्रकोप के कारण, मुंबई और राज्य के अन्य शहरों में कई सोसायटीयों और बस्तियोें तथा कॉलोनियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है! लेकिन इन कीटनाशक दवाइयों के अनावश्यक और अत्याधिक छिड़काव से नुकसान हो सकता है, इसलिए स्प्रे न करें! मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, कि ‘संबंधित नगरपालिका के कर्मचारी प्रत्यक्ष रुप से क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और जरूरत पड़ने पर इसका छिड़काव करेगें!’

तेजी से प्रतिक्रिया दें..
मुंबई महानगरपालिका के कर्मचारियों को कर्तव्यदक्ष अधिकारियों के रूप में जाना जाता है! उन्होंने कई गंभीर संकटों में काम किया है! हम इस संकट में और तेजी से काम करना चाहते हैं! उन्होंने कहा, कि ‘इसलिए, उनकी रिपोर्ट तुरंत मुख्यालय में आनी चाहिए, इसका खयाल रखें, जिससे उन्हें तुरंत निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं!’ इस मौके पर, मुख्य सचिव अजोय मेहता ने भी महानगर पालिका के अधिकारियों को अधिक सतर्क रहने और कोरोना से लड़ने के लिए मार्गदर्शन दिया! आरोग्य प्रधान सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने बताया, कि ‘हमारे पास इसे कम समय में दो बार बढ़ने से रोकने के लिए अपील है!’ प्रधान सचिव चहल ने भी विदेशों से आए यात्रियों और उनके संपर्क मे आए व्यक्तियों की जल्द से जल्द खोज करने को कहा है!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading