मुंबई बिजनेसमैन को पाकिस्तान से धमकी: ’80 करोड़ दो वरना बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होगा’, छोटा शकील गैंग पर शक

मुंबई के 51 वर्षीय बिजनेसमैन ने दावा किया कि उन्हें पाकिस्तान से छोटा शकील गैंग के नाम पर फिरौती और जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी 80 करोड़ रुपये की उगाही से जुड़ी बताई जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Mumbai businessman threatened from Pakistan: ‘Give 80 crores or else you will be like Baba Siddiqui’, Chota Shakeel gang suspected

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी में संगठित अपराध से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक 51 वर्षीय बिजनेसमैन ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें पाकिस्तान से फोन पर जान से मारने और 80 करोड़ रुपये की उगाही की धमकी दी गई है। शिकायत में कहा गया है कि धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर छोटा शकील के नेटवर्क से जुड़ा बताया। Mumbai businessman threatened from Pakistan: ‘Give 80 crores or else you will be like Baba Siddiqui’, Chota Shakeel gang suspected

ईरानी कंपनी से बिजनेस विवाद का कनेक्शन

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्ता का कारोबार केमिकल और पेट्रोकेमिकल इंपोर्ट से जुड़ा है।

Advertisements
  • साल 2015 में उन्होंने ईरान से तेल आयात किया था।
  • अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते भुगतान दुबई के जरिए किया गया।
  • लेकिन ईरानी कंपनी ने आरोप लगाया कि भुगतान पूरा नहीं हुआ और उन्होंने ईरान में आर्बिट्रेशन शुरू किया।
  • व्यापारी की गैरहाजिरी में एकतरफा फैसला कंपनी के पक्ष में आया।
  • इसके बाद ईरानी कंपनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में संपत्ति अटैच करने की याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। हालांकि सिविल केस अब भी लंबित है।

धमकियां और फिरौती की बढ़ती रकम

बिजनेसमैन ने पुलिस को बताया कि जून 2025 से उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल पाकिस्तान से आ रहे हैं।

  • शुरुआत में 2 करोड़ रुपये मांगे गए।
  • इसके बाद रकम बढ़कर 80 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
  • कॉलर ने धमकाते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनका भी हाल “बाबा सिद्दीकी” जैसा होगा।
  •  इस नाम का जिक्र होते ही व्यापारी और उनका परिवार गंभीर दहशत में आ गया है।

मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच

व्यापारी के मुंबई के फोर्ट एरिया और दुबई में ऑफिस हैं। उन्होंने औपचारिक रूप से पुलिस में शिकायत दी जिसके बाद केस को एंटी-एक्सटॉर्शन सेल (AEC) ने अपने हाथ में ले लिया है।
मुंबई क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा –
“हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हुए इस उगाही रैकेट की जांच कर रहे हैं। विदेशी ट्रेड डिस्प्यूट का फायदा उठाकर संगठित अपराध सिंडिकेट धमकी और जबरन वसूली कर सकते हैं। हर एंगल की जांच की जा रही है, जिसमें विदेशी नेटवर्क की भूमिका भी शामिल है।”

सरकार को लोगों के खान-पान तय करने का अधिकार नहीं है। 15 अगस्त मांस प्रतिबंध पर देशभर में हंगामा

चिंता का माहौल

इस मामले ने व्यापारी वर्ग और पुलिस दोनों के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

  • क्या यह सिर्फ एक बिजनेस विवाद को लेकर विदेशी कंपनी की साजिश है?
  • या वाकई संगठित अपराध सिंडिकेट ट्रेड कॉन्ट्रैक्ट्स के नाम पर धमकी देकर करोड़ों की उगाही कर रहे हैं?

पुलिस की जांच से आने वाले दिनों में यह साफ हो पाएगा कि मामला ट्रेड कॉन्फ्लिक्ट का है या इंटरनेशनल माफिया का।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading