संवाददाता – (इस्माइल शेख)
मुंबई – मराठी मुलगी के नाम पर वोट मांगने वाली उत्तर मुंबई से कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मीला मातोंड़कर ने कांग्रेस पार्टी से अपना पद त्यागते हुऐ इस्तीफा दे दिया है, संसदीय चुनाव से पहले ही उन्होंने कांग्रेस मे पदार्पण किया था जो ठीक आमदार चुनाव ले पहले लगभग 5 महीने के भीतर ही पार्टी के अंदरूनी कलह बताते हुए पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी, तो साथ ही दूसरी खबर मे कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री कृपाशंकर सिंह ने भी त्याग पत्र देकर कांग्रेस पार्टी से अपना पलड़ा झाड़ लिया है!
खबरों के मुताबिक कृपाशंकर सिंह भाजपा मे प्रवेश कर सकते हैं! उर्मीला के विषय मे कुछ भी कहना मुश्किल बताया जा रहा है! राजनैतिक विशेषज्ञों की माने तो दल का बदलना नेताओं के लिए कोई नई बात नही है,कारण चुनाव नजदीक है! हर नेता को पार्टी से उपर उठकर भी कुछ करना पड़ता है! ऐसे ही उत्तर मुंबई के मालाड़ विधानसभा सीट काफी चर्चे मे है, कुछ लोगों ने तो भाजपा और शिवसेना के बैनर पर कांग्रेसी विधायक असलम शेख की तसवीर साझा की है, जिसमे असलम शेख को शिवसेना पार्टी से जोड़ कर बताया गया था! असलम शेख से इस बारे मे पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी नही कहा, पर कुछ ना कहते हुऐ उन्होंने यह तो जाहीर कर ही दिया कि वह भी पाला बदलने के मुड़ मे हैं! संसदीय चुनाव से पहले शिवसेना पार्टी और अद्धव ठाकरे को बूरा भला कहने वाले असलम शेख आमदार चुनाव से पहले शिवसेना मे शामिल होने की चर्चा है!
आप को यह भी बता दें कि, मढ़ के भाटी गांव मे कोली समाज द्वारा आयोजित विश्वमतस्य दिवस के कार्यक्रम मे असलम शेख ने पत्रकारों द्वारा राम मंदिर के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि ये शिवसेना बाला साहब वाली शिवसेना नहीं रही, जब देखो तब भाजपा के साथ खड़ी हो जाती है, शिवसेना पर भरोसा करना बेवकूफी है यह कभी भी अपनी ही बातों से पलट सकती है! पहले कहती है कि हम भाजपा से अलग हो रहे हैं लेकिन फिर से वहीं पहुंच जाती है! ये शिवसेना अब धंधेवाली सेना बन गई है! इन शब्दों का प्रयोग उन्होंने तब किया जब संसदीय चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे चुनावी मुद्दे को लेकर अयोध्या गये हुऐ थे! ऐसे मे असलम शेख का शिवसेना मे शामिल होना लोगों को बात हजम नही हो रही है, हां फायदे के लिए भाजपा मे जरूर शामिल हो सकते हैं यह अटकलें आम है! बहरहाल मुंबई कांग्रेस की लुटिया खुद कांग्रेस के कद्दावर नेता ही डूबो रहे हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.