सुरेंद्र राजभर
पालघर- खैरापढ़ा, वालिव, वसई से 25 साल की पूनम देवी यादव ने वालिव पुलिस थाने में नामज़द रपट लिखाकर पुलिस से अपने बच्चे की खोज करने का अनुरोध किया था!
पुलिस सूत्र बताते हैं कि वालिव थानांतर्गत खैरापढ़ा वसई पूर्व की निवासिनी पूनम देवी यादव ने शिकायत दर्ज़ कराया था कि उसके दो साल के बच्चे अंकुश कुमार यादव को उसके पड़ोस में रहने वाले 26 साल के सनी सिंह ने 2 मार्च को 3 बजे खेलने के नाम पर अपने साथ ले गया था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बावज़ूद मासूम को लेकर नहीं लौटा तो पूनम अखिलेश यादव चिंतित हो उठी! बच्चे की तलाश कई स्थानों पर की गई मग़र बच्चा कहीं न मिला और तो और न सनी सिंह का ही कोई पता चला! चिंतित और भयभीत मां ने पुलिस में जाकर मामला दर्ज़ कराया!
पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए मामले की जांच का ज़िम्मा सब इंस्पेक्टर संतोष सांगविकर और अपराध शाखा को दी गई! अपराध शाखा ने टीम गठित कर तुरन्त खोजने के लिए अफसरों को कहा! पूरी टीम दिलोजान से बच्चे की खोजबीन में जुट गई! टीम खैरापढ़ा की पत्थर के खदानों को छानने लगी! पुलिस को अंदेशा था कि हो सकता है आरोपी बच्चे का अपहरण कर यहीं कहीं छिपा दिया होगा!
उसी समय बोरीवली की रेलवे पुलिस ने सूचना दिया कि एक बच्चे के साथ खैरापढ़ा का सनी नामक युवा को प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ लिया गया है! जिसे वालिव पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया! पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसका बच्चे के परिवार से झगड़ा हो गया था! आरोपी ने उस परिवार को सबक सिखाने के लिए अपहरण को अंजाम दिया है!
पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है! आप को बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में गुम हुए और अपहृत हुए बच्चों की खोजबीन के लिए सघन अभियान चला रखा है! देखना है अभियान का क्या परिणाम मिलता है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.