Coronavirus के डर से मुंबई में नहीं होंगे रेन डांस, आयोजन रद्द

संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई
– कोरोना वायरस की वजह से इसबार होली के त्योहार में लोगों के खुशीयों पर किरकिरी हो रही है! कही चाईना ब्रांडेड कलर पर अफवाह तो कभी चीकन में कोरोना के सीमटम्स पाए जने की झूठी और बेबुनियाद अफवाह फैलने से लोगों के बीच यहां डर का माहौल तैयार हो गया है! हालांकि मुंबई में कोरोना वायरस से किसी के ग्रसित होने का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इस बीमारी के मद्देनजर ऐहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं! इसी के तहत इस बार होली से जुडे़ तमाम आयोजन रद्द कर दिए गए हैं! इनमें खासकर होली के दौरान होनेवाले कई रेन डांस के ईवेंट भी रद्द किये गये हैं!

मुंबई के जूहू इलाके के भाईदास हॉल से सटे मैदान में बीते दो दशकों से पटीदार समाज की ओर से रेन डांस का आयोजन किया जाता रहा है! मुंबई शहर में हर साल के इस होली आयोजन को खास तौर से लोगों के बीच आकर्षित करता आ रहा है! साथ ही काफी टीवी चैनल एवं सोशल मीडिया के लोग इस आयोजन को लाइव दिखाते हैं! यहां कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग ऑरकेस्ट्रा के म्यूजिक पर पानी की बौछारों के साथ होली खेलते हैं! आयोजक भार्गव पटेल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार उन्होंने रेन डांस के लिए सभी तैयारी की हुई थी और लोगों को निमंत्रण भी भेज दिया गया था! लेकिन कोरोना के सीमटम्स भारत में भी पाए जाने की खबरों के बाद वे लोगों के स्वास्थ्य पर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते! इसलिए उन्होंने रेन डांस रद्द कर दिया है!

Advertisements

जूहू की तरह ही वर्ली इलाके के नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ इंडिया के मैदान में भी हर साल बडे़ पैमाने पर रेन डांस का आयोजन किया जाता है! जिसमें तकरीबन पांच हजार लोग शामिल होकर यहां रेन डांस का आनंद लेते हैं! इस आयोजन के लिए अबकी होली पर कई सारे पास भी बिक चुके थे! लेकिन कोरोना वायरस के मद्देनजर यहां का पूरा कार्यक्रम ही रद्द कर दिया गया है! आयोजक वीरेन शाह के बताया कि लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर ऐहतियातन उन्होंने ये कदम उठाया है और साथ ही यह भी बताया, कि जिन लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पास खरीदे हैं उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे!

इन आयोजनों के अलावा शहर की तमाम हाउसिंग सोसायटी जो हर साल अपने यहां रेन डांस का आयोजन करतीं थी, उन्होंने भी कोरोना वायरस के डर से आयोजन रद्द कर दिया है! कई सोसायटियों ने पैसे जुटाए थे जो अब वापस किए जा रहे हैं! वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एलान किया कि कोरोना वायरस को लेकर डरने की जरूरत नही है, सिर्फ लोगों को भीड़ भरे आयोजनों से बचना चाहिए! आप को बता दें, कि महाराष्ट्र में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading