इस्माईल शेख
मुंबई– बोरीवली पश्चिम, एस वी रोड़ स्थित सुधीर फडके ब्रिज के पास ड्रग्स के सौदेबाजी की जानकारी पुलिस को मिली थी। मुखबिरों ने पुलिस को बताया था कि राजा नाम का ड्रग्स कारोबारी यहां ड्रग्स का सौदा करने के लिए आने वाला है। लेकिन जब बोरीवली पुलिस ने जाल बिछाकर छापामारी की तो यहां 33 ग्राम हेरॉईन नामक ड्रग्स बेचने के लिए ड्रग्स तस्करों ने एक नाबालिग लड़के का इस्तेमाल करते हुए ड्रग्स भेजा था। (Borivali Police seized drugs worth lakhs of rupees Heroin)
नाबालिग से पूछताछ ..
33 ग्राम हेरॉईन की किमत लगभग 3 लाख 30 हजार रूपये आंकी गई है। जब लड़के से पुलिस ने पूछताछ की तो उसे नशीले पदार्थ या ड्रग्स के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी। बाकी पूछताछ में उसने आरोपियों की शिनाख्त करते हुए अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी। लड़के से हुई पूछताछ में पुलिस ने 37 वर्षीय जहांगीर और 25 वर्षीय फरहान गौरे को हिरासत में लेने के बाद मालाड़ पूर्व के दिंडोशी इलाके में इनके घर की तलाशी ली, तो वहां पुलिस को और 28 ग्राम हेरॉईन बरामद हुआ। जिसकी किमत लगभग 2 लाख 80 हजार रुपये आंकी जा रही है। (Borivali Police seized drugs worth lakhs of rupees Heroin)
पुलिस ने क्या कहा?
कुल मिलाकर ड्रग्स तस्करों के पास से बोरीवली पुलिस ने 61 ग्राम हेरॉईन नामक ड्रग्स बरामद किया है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्यांकन लगभग 6 लाख 10 हजार रुपये बताई जा रही है। बोरीवली पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने बताया कि गु.र.क्र. 774/2024 में एन.डी.पी.एस. कानून 1985 की धारा 8(क), 21(ब), 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की अभी और अधिक तहकीकात की जा रही है। बता दें कि चुनाव की आड़ में शहर भर में ड्रग्स फैलाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। इसकी रोकथाम को लेकर मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने विशेष कर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए हैं। (Borivali Police seized drugs worth lakhs of rupees Heroin)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.