न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र/ औरंगाबाद- महाराष्ट्र पुलिस के बड़े अधिकारी के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान 17 वर्षीय डीसीपी (Deputy Commissioner Of Police) शिलवंत नांदेड़कर के बेटे साहिल के रूप में हुई है। डीसीपी शिलवंत नांदेड़कर हेडक्वार्टर पर कार्यरत हैं। साहिल ने यह कहते हुए खुद को फांसी से लटका लिया कि उसने अपनी जिंदगी भरपूर जी ली है। साहिल इंटर का छात्र था। साथ ही वो आईआईटी में दाखिले के लिए तैयारी भी कर रहा था। साहिल एक मेधावी छात्र था। (DCP’s son committed suicide by hanging himself, Maharashtra Aurangabad News)
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को साहिल अपने परिजनों और दोस्तों के साथ दशहरा का त्योहार मनाने के बाद साथ में रात का खाना खाया। इस दौरान उसने किसी बात को लेकर हंसी-मजाक भी की। हालांकि, देर रात उसने अपने परिजनों को कहा कि वो अपने कमरे में पढ़ाई करने के लिए जा रहा है। (DCP’s son committed suicide by hanging himself, Maharashtra Aurangabad News)
DCP के बेटे ने लिखा सूसाइड नोट ..
आत्महत्या करने से पहले साहिल ने बेडरूम में लगे शीशे पर सुसाइड नोट लिखा। उसने लिखा, कि ‘मैंने इस जिंदगी और इस शरीर को खूब एंजॉय कर चुका हूँ। अब मैं रिस्टार्ट करना चाहता हूं। मैं क्विट नहीं कर रहा हूं।’ घटना में औरंगाबाद की वेदांतनगर पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। (DCP’s son committed suicide by hanging himself, Maharashtra Aurangabad News)
रिपोर्ट के अनुसार पूरी घटना तब सामने आई जब डीसीपी (DCP) रविवार को मॉर्निंग वॉक के लिए उठे। वे रोज की तरह अपने एक लौते बेटे को जगाने के लिए उसके कमरे तक गए। लेकिन दरवाजा बंद देखकर चौंक गए। कई बार खटखटाने के बावजूद जब कोई जवाब नहीं मिला तो वो बाहर गए और खिड़की से अंदर झांका। उन्होंने देखा कि उनका बेटा फंदे से झूल रहा है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। (DCP’s son committed suicide by hanging himself, Maharashtra Aurangabad News)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.