जुनेद मुसा शेख
मुंबई- मुंबई मैराथन 2020 आयोजित किया गया था! जिसे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की! मैराथन के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक धावक ट्रैक पर गिर पड़ा और बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई!
मुंबई में रविवार को आयोजित मुंबई मैराथन 2020 के दौरान 64 वर्षीय सीनियर सिटीज़न को दिल का दौरा पडने से उन्हें उपचार के लिए बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान गजानन ने दम तोड़ दिया!
मैराथन, पुरुष वर्ग में ‘डेरारा हरिसा’ ने विजय हासिल किया, ‘अयेले एब्सेरो’ दूसरे और ‘बिरहानू टेशोम’ तीसरे स्थान पर रहे! तीनों ही धावकों ने 2 घंटे 8 मिनट 35 सेकंड का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है! वहीं महिला वर्ग में ‘अमाने बेरिसो’ प्रथम रही, ‘रोडा जेपकोरिर’ दूसरा स्थान हसिल किया और ‘हैवन हाइकू’ तीसरे स्थान पर रहकर मैराथन को सफल बनाया! इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 17वीं मुंबई मैराथन को हरी झंडी दिखाई! मौके पर महाराष्ट्र के कई नेताओं के साथ फिल्म जगत की कई हस्तियां भी मौजूद थीं! फिल्म अभिनेता राहुल बोस के साथ ही गीतकार गुलजार ने भी मुंबई की इस ड्रीम रन में हिस्सा लिया! मैराथन में बच्चे, बुजुर्ग सब नजर आए जिनके चेहरों पर उत्साह भरा हुआ था!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.