इस्माईल शेख
मुंबई– मुंबई पुलिस की जांबाजी का किस्सा तो बहोत सूना होगा। लेकिन इसके साथ ही कुछ भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की काली करतूत भी किसी से छिपी नहीं है। ऐसा ही एक मामला ख़ार इलाके से सामने आ रहा है। यहां एक शख्स को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए पुलिस खुद अपने साथ ड्रग्स का पैकेट लाती है और टार्गेटट व्यक्ति के जेब में भी डाल देती हैं। गनीमत रही कि मौके पर CCTV कैमरा लगा हुआ था। वरना एक बार फिर एक निर्दोष व्यक्ति को जेल के सलाखों के पीछे धकेल कर उसकी जिंदगी तबाह कर दी जाती। (See how Mumbai Police is detaining a man by keeping drugs in his pocket, incident captured in CCTV, 4 policemen suspended)
मिली जानकारी के मुताबिक, खार पुलिस स्टेशन के ATS सेल से जुड़े पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार 30 अगस्त को कलीना के एक खुले प्लॉट पर छापा मारा। इस दौरान पुलिसकर्मीयों ने डेनियल नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया। हालांकि, शनिवार 31 अगस्त को घटना का CCTV फुटेज सामने आया। इसमें पुलिस का एक जवान ही अपनी पैंट की जेब से शख्स की जेब में कुछ सामान रखता हुआ दिखा। इसके बाद चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। (See how Mumbai Police is detaining a man by keeping drugs in his pocket, incident captured in CCTV, 4 policemen suspended)
पुलिस उपायुक्त ने क्या कहा?
मुंबई पुलिस जोन- 9 के पुलिस उपायुक्त राजतिलक रोशन ने indian fasttrack news को बताया कि सस्पेंड किए पुलिसकर्मियों में एक सब-इंस्पेक्टर और तीन कॉन्स्टेबल शामिल हैं। वे ड्रग्स की सूचना मिलने के बाद मौके पर छापामारी करने गए पहुंचे थे। (See how Mumbai Police is detaining a man by keeping drugs in his pocket, incident captured in CCTV, 4 policemen suspended)
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि CCTV फुटेज में पुलिसकर्मी संदिग्ध काम करते दिखे। साथ ही उन्होंने छापा के दौरान निर्धारित प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया। इन आरोपों के चलते उन्हें जांच होने तक निलंबित कर दिया गया है। (See how Mumbai Police is detaining a man by keeping drugs in his pocket, incident captured in CCTV, 4 policemen suspended)
शख्स ने बताया कि पहले ही मिली थी फंसाने की धमकी।
खबर के मुताबिक, डेनियल ने एक लोकल न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने पहले उसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के मामले में फंसाने की धमकी दी। हालांकि, जब उन्हें पता चला कि उनकी हरकतें CCTV में कैद हो रही हैं, तो उन्होंने उसे छोड़ दिया। (See how Mumbai Police is detaining a man by keeping drugs in his pocket, incident captured in CCTV, 4 policemen suspended)
डेनियल के एक साथी ने समाचार चैनल से बात करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने एक बिल्डर के इशारे पर डेनियल को निशाना बनाया। जिस प्लॉट पर यह घटना हुई, उसको लेकर डेनियल का बिल्डर से विवाद चल रहा है। (See how Mumbai Police is detaining a man by keeping drugs in his pocket, incident captured in CCTV, 4 policemen suspended)
Related Queries:-
- कैसे मुंबई पुलिस फँसाने का काम कर रहा है
- पुलिस बनने का तरीका
- पुलिस वाला कैसे बने
- mumbai police kaise bane
- पुलिस कैसे बनेंगे, पुलिस को
- कैसे बुलाएं, पुलिस फैक्ट्री
- पुलिस रिमांड पर कैसे मारती है
- मुंबई कमिश्नर, मुंबई पुलिस कमिश्नर
- मुंबई कैसे जाएं
- घर बैठे पुलिस की तैयारी कैसे करें
- पुलिस की घंटी, पुलिस डंडा
- पुलिस घर में घुसने
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.