मंत्री पद को लेकर नाराज….
नासीर अहमद शेख
मुंबई- महाराष्ट्र की नई ठाकरे सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार ने इस्तीफा दे दिया है! शिवसेना नेता सत्तार ने 30 दिसंबर को ही महा विकास आघाड़ी सरकार में बतौर मंत्री शपथ ली थी! खबरों के मुताबिक, सत्तार मंत्रिपद मेंं विभागों के बटवारे पर नाराज बताए जा रहे है, इसीलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है! हालांकि दूसरी तरफ शिवसेना इस्तीफा के बारे मेंं खुद को अंंजान बता रही है, शिवसेना को नहीं पता कि सत्तार ने किसे इस्तीफा दिया है! महाराष्ट्र की शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस सरकार के लिए यह एक बड़ी विडंबना मानी जा रही है!
कांग्रेस पार्टी से पाला बदलते हुए शिवसेना में शामिल होने वाले सत्तार, महाराष्ट्र की राजनीति में कद्दावर नेता माने जाते है! अब्दुल सत्तार का इस्तीफा उद्धव सरकार के लिए एक बड़ा झटका बताया जा रहा है! आपको बता दें कि सत्तार पहले कांग्रेस में थे और उन्होंने विधानसभा चुनावों से पहले ही शिवसेना में शामिल हुए है! खबरों के मुताबिक,महाराष्ट्र के लिए कैबिनेट राज्य मंत्री के तौर पर शामिल किए गए अब्दुल सत्तार की मांग थी कि उन्हें मन चाहा विभाग दिया जाना चाहिए! अपनी मांग पूरी न होने पर उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है! हालांकि विधायक के पद पर वह अभी भी बने हुए हैं! वहीं, शिवसेना ने कहा कि उसे नहीं पता कि सत्तार ने किसे इस्तीफा दिया है!
30 दिसंबर 2019 के उद्धव सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद तीनों ही पार्टियों में कई विधायकों ने पदों के बटवारे के लिए असंतुष्टि जाहिर की थी! आपको बता दें कि अभी तक उद्धव सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है! गठबंधन में शामिल सभी दल आम सहमति की बात जरूर कह रहे हैं लेकिन अभी तक मंत्रालयों और विभागों का बंटवारा न हो पाना कई सवाल खड़े कर रहा है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.