मालाड़ Rpf की तीसरी आंख से चोर नही सका !
संवाददाता – इस्माइल शेख
मुंबई- मालाड़ रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.1 पर मोबाइल चोरी की घटना हुई थी! सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति घटना स्थल पर शिकायतकर्ता के आसपास देखा गया था! जिसमें जीआरपी बोरीवली द्वारा धारा 379 भादवी के तहत मामला दर्ज कर जांच रही थी!
घटना के दो दिन बात 11 नवंबर, अपराध रोकथाम ड्यूटी पर तैनात कॉन्सटेबल अजय सिंह व अमित कुमार ने निगरानी के दौरान उसी संदिग्ध व्यक्ति को लगभग शाम 5:30 बजे मालाड स्टेशन पर गाड़ी के आसपास घूमते हुए व गाड़ी में चढ़ते हुए देखा पिछाकर आरपीएफ के जवानों ने मालाड-राममंदिर रेल्वे स्टेशन के बीच पकड़ा और पोस्ट पर लाये! पूछताछ करने पर 40 वर्षिय आरोपी ने अपना नाम काशी नाथ मरी अप्पा कटीपुड़ी, जो मुंबई के आलार्म सेंटर साईं बाबा मंदिर पूजा नगर झोपडपटी अंधेरी पश्चिम का रहनेवाला बता रहा है और मोबाइल चोरी करना उसका पेशा है ऐसा कबूल भी किया! मामले मे आगे की जांच के लिए आरोपी को बोरीवली जीआरपी को सौंपा दिया गया है!
हम यात्री व यात्री के सामान की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है व लगातार कार्यवाही जारी है!
(सतीश कुमार/रेलवे सुरक्षा बल/मालाड स्टेशन)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.