संवाददाता – (सुरेंद्र राजभर)
मुंबई– सुप्रीम कोर्ट द्वारा बहुप्रतीक्षित मुकदमा श्रीराम जन्मभूमि/बाबरी मस्जिद मामले मे 9 नवंबर के फैसले को लेकर अत्यंत संवेदनशील होने से महाराष्ट्र पुलिस किसी भी प्रकार की अनहोनी रोकने के लिए कटिबद्ध है, इसलिए आवश्यक सूचना प्रचारित किया है!
पुलिस के अनुसार सभी व्हॉट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर जैसे शोसल मिडिया पर अफवाऐं फैलाने या गड़बड़ी करने के उद्देश्य से किसी तरह की पोस्ट या टिप्पणी से बचने की सलाह लोगों को देते हुए उक्त संदर्भ मे किसी भी प्रकार की आलोचना, कमेंट, विचार लिखने से बचने की भी सलाह दी है!
जरा सी चिंगारी भयंकर दावाग्नि बन सकती है, जो राष्ट्रहित, मानवता के हित मे नही होगी, महाराष्ट्र पुलिस, मुंबई ने लोगों को संयम बरतने की गुज़ारिश की है! फैसला जो भी हो देश को मानने के लिए बाध्यकारी होगा!
यही नही यदि कोई भी व्यक्ति गलत मंशा से कोई पोस्ट, टिप्पणी या कमेंट करता है तो ऐसा करना माननीय कोर्ट की अवहेलना होगी, जो संज्ञेय अपराध माना जाएगा! वैसे भी हर मोबाइल पर साईबर सेल नजर रख रही है! आपकी छोटी सी भूल बड़े हादसे का कारण न बने यही अच्छा होगा!
महाराष्ट्र पुलिस, मुंबई को ऐसे संवेदनशील मामले से लोगों को अपनी प्रतिक्रिया देने से बचने की कोशिश करने की ताकीद करना बेशक प्रशंसनीय कार्य है! अत:व्यर्थ कमेंट से जनता को बचना ही चाहिए!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: मुंबई से ईद मिलादून नबी पर खास रिपोर्ट -