संवाददाता – (अशफाक खान)
मुंबई – उपनगर कलेक्टर ने जुहू पर हर साल आयोजित होने वाले महापर्व ‘छठ पूजा’ के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं! हर साल यहां छठ पूजा का आयोजन करने वाली संस्थाओं की ओर से पिछले दिनों कलेक्टर से मिलकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकारी तौर पर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की थी!
मुंबई उपनगर कलेक्टर ने इस बारे में मुंबई पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, बीएमसी, पवनहंस के अधिकारियों और अग्निशमन दल के प्रमुखों को प्रशासन की ओर से जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया है!
गौरतलब है कि 2 नवंबर और 3 नवंबर को छठ महापर्व मनाया जाएगा! जुहू बीच पर छठ व्रती महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए पंडाल, पीने का पानी, मोबाइल शौचालय, मेडिकल कैंप और लाईटों की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाएगी!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.