- Indian fasttrack न्यूज के हाथ लगा लाखों की रिश्वत लेने का प्रमाण।
- भ्रष्टाचार के हमाम में सभी है नंगे।
- वार्ड क्रमांक 28 में गैरकानूनी बांधकाम से रिश्वत की उगाही करने का सिलसिला जारी।
- भ्रष्टाचार के पर्याय बन चुके है सरकारी रेवेन्यू को चुना लगाने वाले वार्ड के जिम्मेदार सहाय्यक आयुक्त ललित तलेकर।
- आखिर कब तक ये सरकार को करोड़ों का चूना लगाकर अपनी जेब भरते रहेंगे।
- इन भ्रष्ट अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता क्यों?
सुरेन्द्र राजभर
मुंबई- कांदिवली के मनपा (BMC) आर/दक्षिण वार्ड में खूब काली कमाई करने का सिलसिला अब भी जारी है। जीतने अवैध बांधकम इस वार्ड में हमेशा कराए जाते हैं शायद ही किसी वार्ड में होता हो। हर बार हर गैरकानूनी भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर वार्ड की मेहरबानी से कब्जा करा कर लाखों करोड़ों की लूट के साथ सरकारी रेवेन्यू को चुना लगाने वाले वार्ड के जिम्मेदार सहाय्यक आयुक्त ललित तलेकर भ्रष्टाचार के पर्याय बन चुके हैं। (कांदीवली BMC के ललित तलेकर सरकार को लगा रहे हैं चूना)
आखिर कब तक ये सरकार को करोड़ों का चूना लगाकर अपनी जेब भरते रहेंगे? शिकायत कर्ताओं द्वारा सैकड़ों की संख्या में शिकायतें की जाती हैं। समाचार पत्रों में फोटो के साथ प्रमाण देते हुए खबरें छपती हैं। लेकिन इन भ्रष्ट अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता क्यों? क्या इनकी काली कमाई का काला हिस्सा बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल और शहरी विकास मंत्री तक पहुंचाया जाता है? जो इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कभी निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई नहीं होती। (कांदीवली BMC के ललित तलेकर सरकार को लगा रहे हैं चूना)
कांदीवली BMC के ललित तलेकर..
ताजा मामला वार्ड क्रमांक 28 के लक्ष्मी कंपाउंड, हिंदू श्मशान भूमि के सामने, वडार पाड़ा रोड क्रमांक 2, हनुमान नगर, कांदिवली (पूर्व), मुंबई 400101 का है। मालिक संतोष यादव का 600 वर्गफूट का गाला पहला महला बन कर तैयार हो रहा है। जिसकी फोटो भी है।जिस अवैध निर्माण का कार्य कांट्रेक्टर रमेश कांबले द्वारा कराया जा रहा है। सूत्र बताते हैं, कि इस और इस जैसे गैरकानूनी बांधकाम का सूत्रधार वार्ड के कनिष्ठ अभियंता शंकर घूगे के संरक्षण में वार्ड के सहाय्यक आयुक्त ललित तलेकर के इशारे पर लाखों रुपए लेकर कराया जा रहा है। (कांदीवली BMC के ललित तलेकर सरकार को लगा रहे हैं चूना)
उपर्युक्त अभियंता का काम ही यही है।गैरकानूनी बांध काम कराओ और लाखों कमाओ। मनपा (BMC) की ओर से तीन साल पर रूटीन ट्रांसफर करने का नियम बना हुआ है लेकिन डी.ओ. अभय जगताप की मेहरबानी से स्थानान्तरण नहीं हो रहा। आखिर सोने का अंडा देने वाला मुर्गा जो है कनिष्ठ अभियंता शंकर घुगे!
क्या पूरी मनपा में एक भी ईमानदार अधिकारी नहीं है जो संज्ञान लेकर कनिष्ठ अभियंता शंकर घूगे के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कराकर जेल के सलाखों के पीछे भेज सके। (कांदीवली BMC के ललित तलेकर सरकार को लगा रहे हैं चूना)
ज्ञात हो की कनिष्ठ अभियंता शंकर घुगे ने सहाय्यक आयुक्त ललित तलेकर के इशारे पर लाखों रुपए की रिश्वत लेकर संतोष यादव के उक्त अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने की बजाय संरक्षण दिया जा रहा है।
अब ऐसे में स्थानीय जनता का मानना है, कि मनपा आर/दक्षिण विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाय अन्यथा समझा जायेगा, कि उक्त मामले में मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल कि भी हिस्सेदारी है। (कांदीवली BMC के ललित तलेकर सरकार को लगा रहे हैं चूना)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.