इस्माईल शेख
मुंबई– चेंबूर के पास देवनार पुलिस थाने की हद में वृद्ध परिवार के घर में घुसकर सोने के गहने और कैश पैसों के साथ कुल 9 लाख 27 हजार रुपये की चोरी हुई थी। 23 मार्च को देवनार पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। Mumbai Crime News
Mumbai Crime News
मुंबई परिमंडल 6 के पुलिस उपायुक्त हेमराज सिंह राजपूत ने बताया, कि अज्ञात चोरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। देवनार पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन जाधव की निगरानी में क्राईम डिटेक्शन के पुलिस निरीक्षक एवं कर्मचारियों की एक टीम बनाकर जांच की शुरुआत की गई। अज्ञात चोर की जांच में 22 वर्षीय साहिल असलम खान का पता चला। Mumbai Crime News
साहिल असलम खान गिरफ्तार..
पुलिस ने बताया, कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए चोरी के गहने हवाले कर दिया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने बताया, कि मामले में 8 लाख 35 हजार रुपये का सामान हस्तगत किया गया है। कोर्ट में आरोपी को पेश कर रिमांड के तहत मामले की और अधिक तहकीकात की जा रही है। बता दें, कि 23 की घटना में 29 मार्च तक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जो पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है। Maharashtra Mumbai Crime News
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.