इस्माईल शेख
मुंबई– मुंबई के अंधेरी इलाके में एंटी एक्स्टॉर्शन सेल की ओर से छापामारी में लगभग 8 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद किए हैं। जो कूरियर के जरिए ऑस्ट्रेलिया और लंदन सप्लाई किए जाने की जानकारीयां प्राप्त हो रही है। इसके खिलाफ मुंबई क्राईम ब्रांच के एंटी एक्स्टॉर्शन सेल ने जोगेश्वरी पुलिस थाने में गु.र.क्र. 48/23 में भारतीय दंड संहिता की धारा 8(क), 22(क), 29 एन.डी.पी.एस.एक्ट 1985 के साथ 18(क) औषधी एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। (कूरियर से ड्रग्स की तस्करी, ऑस्ट्रेलिया और लंदन भेजे जा रहे थे ड्रग्स)
ऑस्ट्रेलिया और लंदन भेजे जा रहे थे ड्रग्स
जांच में पुलिस ने बताया, कि ये ड्रग्स गुजरात से लाई गई थीं। इन्हें दवा के पैकेट में पैक करके ऑस्ट्रेलिया और लंदन भेजा जाना था। इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया है, कि आगे की जांच में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय नशा तस्करों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है। आप को बता दें, कि कुल 15 किलो 743 ग्राम ‘केटामाईन’ जब्त किया गया है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार मुल्यांकन 7 करोड़ 87 लाख 15 हजार रुपये आंकि जा रही है। वहीं 58 लाख 31 हजार 500 रुपये का प्रतिबंधित दवाएं भी जब्त किया गया है। (कूरियर से ड्रग्स की तस्करी, ऑस्ट्रेलिया और लंदन भेजे जा रहे थे ड्रग्स)
कूरियर से विदेशों में ड्रग्स की तस्करी..
गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने विदेशी कनेक्शन का खुलासा किया है। दोनों आरोपी एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के सदस्य हैं। वह हर हफ्ते दस किलो तक का नशीला पदार्थ मुंबई से ऑस्ट्रेलिया और लंदन भेजते थे। इन मादक पदार्थों की तस्करी कूरियर के जरिए की जाती थी। इसमें मुख्य रूप से मादक पदार्थ ‘केटामाइन’ शामिल है। (कूरियर से ड्रग्स की तस्करी, ऑस्ट्रेलिया और लंदन भेजे जा रहे थे ड्रग्स)
पुलिस ने बताया, कि गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई क्राईम ब्रांच ने अंधेरी में कूरियर सेवा के कार्यालय की तलाशी ली और यहां से 8 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की गई है। इन दवाओं का स्टॉक गुजरात से मुंबई लाया जाता था। अंधेरी में यह स्टॉक दवाओं से भरकर विदेश भेजा जाता था। क्राइम ब्रांच द्वारा की गई जांच के दौरान दोनों आरोपियों ने एक ही बात कबूल की है। शनिवार को दोनों को निचली अदालत में पेश किया गया। इस बार कोर्ट ने दोनों को 22 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। (कूरियर से ड्रग्स की तस्करी, ऑस्ट्रेलिया और लंदन भेजे जा रहे थे ड्रग्स)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Mumbai 9th Student Suicide | INDIAN FASTTRACK NEWS