दधिचि समाज द्वारा सीएसटीएम स्टेशन पर करवाया रक्तदान दिया श्रधांजलि।
मुंबई – सन् 2008, 26 नवंबर, देश के इतिहास में आज भी काले अक्षरों में दर्ज है! इसी दिन देश का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिससे सभी की रुह कॉप गई थी! हमले को 11 साल पूरे हो गए हैं! पूरा देश मुंबई पर हुए 26/11 आतंकी हमले की 11वीं वर्षगाँठ पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है और हमसे में शहीद हुए जाबांजों को नमन कर रहा है वही दाधिच समाज अपने 50 के गौरवशाली वर्ष में मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेल स्टेशन पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया! इस आयोजन में लगभग 250 बोत्तल रक्त दान कर लोगो ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मति मंजू लोढ़ा, जीआरपी पुलिस कमिश्नर मुम्बई, एवम क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल रेलवे स्टेशन अधीक्षक भी उपस्थिति रहे! समाज के सह मंत्री राजेश शर्मा ने कहा शहीदों के लिए रक्त दान सबसे बड़ी श्रदांजलि है! कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी श्री कमलेश दाधिच, सुशील दाधिच ने भी रक्तदान महादान के रूप में शहीदों को श्रदांजलि दी, अध्यक्ष श्री प्रमोद दाधिच ने आश्वासन दिया कि दाधिच समाज हर समय इस तरह के आयोजन करता रहेगा! समाज की युवा समिति एवम महिला समिति ने भी खूब बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया!
इस कार्यक्रम में महिलाओं को रक्तदान करते देखा गया!कार्यक्रम में विशेष सहयोग में रवि दाधिच,देवेश दाधिच,पंकज रतावा,गजानंद दाधिच,मधुसूदन व्यास,गणेश दाधिच,संदीप शर्माअभिषेक शर्मा,उत्तम दुमानिया,अंजनी शर्मा,हीरा लाल शर्मा की अहम भूमिका मानी जा रहा है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.