The Monkey Gang गिरफ्तार

मंकी गैंग को बोरिवली पुलिस ने किया गिरफ्तार!

इस्माइल शेख
मुंबई –
मंकी कैप पहन कर सीसीटीवी की नजरों मे धूल झोंकने वाली चोर गैंग को बोरिवली पुलिस से गिरफ्तारी करा कर जोन 11 के पुलिस उपायुक्त डॉ. मोहन दहिकर ने अब तक कुल 21 मामलों का खुलासा किया है!

Advertisements

21 नवंबर की रात बोरिवली के चिकुवाडी, शिंपोली मे कुल 4 दुकानों के शटर तोडकर चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत के बाद सीसीटीवी खंगाला गया तो देखा कि चोरी करने वाले गैंग ने अपने चेहरे को ढकने के लिए मंकी कैप का इस्तेमाल किया है जिस कारण गुनहगारों को पहचानना मुश्किल हो जाए!

पुलिस उपायुक्त डॉ. मोहन दहिकर ने बताया की बोरिवली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लक्षमण डुंबरे ने इजाजत लेकर मुखबिरों का सहारे लेते हुए सीसीटीवी मे कैद गैंग की शिनाख़्त करवाई और पुलिस निरीक्षक अरविंद घाग, पुलिस उपनिरीक्षक योगेश पाटील, सफौ. भाबळ, पोह. सावंत, पोसी शेख, पोसी तडवी, पोसी. अशोक गाढवे, पोसी. गुंडगे, फर्डे को टिम मे शामिल कर 24 घंटे के भीतर चोरों को मालवनी से गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया! पकड़े गए दोनों आरोपीयों की उम्र 22 से 32 वर्ष के बीच बताई जा रही है! इनके खिलाफ बोरिवली, ओशिवरा, मालाड़, गोरेगांव, माटुंगा मुंबई के अलग-अलग पुलिस थानों में कुल 21 मामलों का खुलासा हुआ है! अरोपीयों के नाम के मामले मे पुलिस खुद अंजान बताई जा रही है कारण कई मामलों के बाद आरोपीयों ने अपने नाम बदलने लगे हैं! फिल्हाल इस बार इनके नाम अफसल सलमान और अज़ान अली बताए जा रहे हैं!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading