संवाददाता -(इस्माइल शेख)
मुंबई – एक 19 साल की लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ बिजनेस और घर बसाने के लिए अपने ही घर से 10 लाख रुपए चुराकर फरार हो गई थी, जिसे कांदिवली पुलिस ने सांताक्रुज के कलिना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है!
मामला प्यार और बिजनेस का है!
कांदिवली पुलिस थाने मे भादवी. की धारा 380 के तहत गिरफ्तार 19 साल की राधा गुप्ता और 24 साल का बॉयफ्रेंड अमीर नौशाद खान सांताक्रूज के कलिना मे अपने दोस्तों के यहां छिपे हुऐ थे, जिन्हे रविवार को कांदिवली पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार सुबह न्यायालय मे पेश किया, बोरिवली कोर्ट ने दोनों को एक दिन की पुलिस कस्टडी मे भेज दिया!
30 अगस्त राधा गुप्ता अपने ही घर की तिजोरी खोलकर 10 लाख रुपए कैश चुराऐ और अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई थी, जब राधा के परिवार वालों को यह पता चला, तो कांदिवली पुलिस थाने मे इसकी शिकायत दर्ज कराई!
सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांदिवली पुलिस ने दोनों के मोबाइल को सर्वलेंस मे डालकर जानकारी इकट्ठा की और रविवार देर रात सांताक्रूज के कलिना ईलाके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया, मामले मे कांदिवली पुलिस ने राधा के पास से 7 लाख रुपए हस्तगत कर लिए है! पुछे जाने पर राधा ने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ भागकर घर बसाना चाहती थी, जिसके लिए इनकम भी जरुरी थी, बॉयफ्रेंड के मुताबिक वह लोग कोई नया बिजनेस शुरू करने वाले थे! बिजनेस के लिए राधा, अमीर की मदद करना चाहती थी! मुंबई,गोवंड़ी के रहने वाले अमीर नौशाद खान से राधा की मुलाकात उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे हुई थी, जहां यह दोनों किसी के शादी मे सम्मिलित होने गए हुऐ थे! वापस मुंबई आने के बाद इन दोनों मे कई मुलाकात हुई और अपने सपनों को हकीकत मे बदलने के लिए राधा ने अपने ही घर की तिजोरी साफ कर दी!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.