आज यूक्रेन से 182 भारतीय छात्र (Indian Students) को लेकर एक फ्लाइट मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Central Minister Narayan Rane) ने सभी का स्वागत किया। सभी यूक्रेन की परिस्थिति देखकर डरे हुए थे।
डिजिटल डेस्क (इंडियन फास्ट्रैक)
मुंबई- रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जंग जारी है। युद्ध का आज छठा दिन है। इस बीच ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों का स्वदेश वापस लाया जा रहा है। आज मंगलवार सुबह यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिक (Indian Citizen) मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एअरपोर्ट पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने भारतीय नागरिकों का स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की भारतीयों से मुलाकात
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा, “आज यूक्रेन से एक फ्लाइट 182 भारतीय छात्र को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची है। मैंने सभी का स्वागत किया। सभी यूक्रेन की परिस्थिति देखकर डरे हुए थे, मैंने सभी को तसल्ली दी कि आप सब सुरक्षित यहां पहुंच चुके हैं।”
वहां पर बहुत बुरी हालत है, अभी भी काफी बच्चे वहां पर फंसे हुए हैं और हम उम्मीद कर रहें कि जैसे भारत सरकार ने हमारे लिए सब कुछ किया और वहां से सुरक्षित निकाला वैसे ही उन्हें भी सुरक्षित निकालें: यूक्रेन से आई भारतीय छात्रा निशी #RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/xtOMrbmrHY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2022
यूक्रेन से आई भारतीय छात्रा निशी ने वहां की परिस्थिति बताते हुए कहा, कि “यूक्रेन में बहुत बुरी हालत है, अभी भी काफी बच्चे वहां पर फंसे हुए हैं और हम उम्मीद कर रहें हैं, कि जैसे भारत सरकार ने हमारे लिए सब कुछ किया और वहां से सुरक्षित निकाला, वैसे ही उन्हें भी सुरक्षित निकालें।”
आप को बता दें, कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार (Indian Government) यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों (Indian’s) को स्वदेश वापस लाने का काम कर रही है। इसके लिए विदेश मंत्रालय को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही हवाई यात्रा और बाकी सुविधाओं का पूरा खर्च भारत सरकार वहन कर रही है। वहां जंग के हालात बद से बत्तर होते जा रहे है। साथ ही और भी तबाही का अंदेशा जताया जा रहा है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.