सुरेंद्र राजभर
मिरा-भायंदर- नवघर पुलिस की हद में पुलिस ने छापामारी कर ‘लॉकडाउन’ के बीच भायंदर पूर्व के एक होटेल मालिक को लगभग 2 लाख के विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है! होटेल मालिक अपने होटेल के जरिए ‘लॉकडाउन’ के बीच महंगे दामों में शराब बेचने का काम कर रहा था!
केंद्र सरकार द्वारा जारी ‘लॉकडाउन’ के मद्देनज़र, ठाणे जिलाधीश के शासनादेश द्वारा सभी दुकाने, आवश्यक सेवा को छोड़कर पूरी तरह से बन्द रखने को कहा गया। ताकि ‘कोरोना’ प्रसार रोका जा सके। ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवजी राठौड़ अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने पुलिस को समस्त शासनादेश का सख्ती से पालन करवाने का आदेश निर्गत किया है।
17 अप्रैल 2020 को स्थानीय अपराध शाखा ग्रामीण थाने के पुलिस ना. प्रदीप टक्के और पुलिस ना. संजय शिंदे को सूचना मिली कि भायंदर पूर्व, गोल्डन नेस्ट फेज़ 1, के पास स्थित अपचा रेस्टोरेंट बार (होटल सतीश एनक्लेव) में गैरकानूनी तरीके से विदेशी शराब बेची जा रही है। उन्हीं के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार सालुंखे ने कूटरचना कर छापा मारा, वहां कई कम्पनियों के निर्मित विदेशी शराब बियर आदि के 60 बॉक्स बरामद किए गए हैं, जिनका बाजार मूल्यांकन 2, लाख 7 हजार 6 सौ 54 रुपये बताई जा रही है।
मौके से बिक्री के लिए रखी अवैध विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही 37 वर्षीय मालिक गोपी नरसय्या नायडू को भी हिरासत में लेकर, नवघर पोलिस ठाणे में गु.र.क्र. 125/2020 में भादवी की धाराएं 188, 269, 270 के तहत गिरफ्तारी की गई है! साथ ही महाराष्ट्र प्रोव्हीजन कानून 65 (ई) और कोबिद 19 उपाय योजना 2020 के तहत केस दर्ज़ कर न्यायालय में पेश किया गया! मामले की अधिक जांच पुलिस उप-निरिक्षक चेतन पाटिल कर रहे हैं।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.