संवाददाता – (इस्माइल शेख)
मुंबई – मालाड़ पश्चिम, मालवनी इलाका मे घरगूती गैस सिलेंडर फटने से एक मॉ और बेटी की मौत हो गई है! जब कि और दो लोगों की स्थिति 90 प्रतिशत जल जाने की वजह से गंभीर बताई जा रही है!
रविवार सुबह 9 बजे की घटना मालवनी गेट नंबर 8, एमएचबी कॉलोनी, चॉल नंबर 91 भारत माता स्कूल के पास, भाड़े के मकान मे रहने वाले 19 वर्षिय सिद्धेश गोटे और 22 वर्षिय ममता पवार अपने कमरे मे गैस चूल्हा सूलगा रहे थे, फायर ब्रिगेड के प्रथम जांच के मुताबिक गैस लिकेज के कारण सिलेंडर मे आग पकड़ ली और गैस बाटला ब्लास्ट हो गया, छोटे से कमरे मे दबाव इतना तीव्र था की गैस और आग के दबाव के कारण कमरे की दिवार गिर गई और दूसरे कमरे मे आराम कर रहे मकान मालिक 44 वर्षिय शितल काटे और उसकी बेटी 26 वर्षिय अश्विनी जाधव सो रही थी जिनकी दिवार के नीचे दबने से मॉ की जगह पर ही मौत हो गई और बेटी को सरकारी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे मौत हो गई है!
कांदिवली पश्चिम के, डॉ. बाबालाहेब अंबेड़कर (शताब्दी) अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक शितल काटे और अश्विनी जाधव को मृत अवस्था मे लाया गया था, जब की सिद्धेश और ममता को आग मे झूलस जाने के कारण लगभग 90 प्रतिशत जले हूए हालत मे लाया गया था, जिसपर इलाज करने की व्यवस्था नही होने के कारण नायर अस्पताल भेज दिया गया है जहां उनकी हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Advertisements