दिल्ली गये सांसदों की घर वापसी, बजट सत्र के दौरान रिटर्न होने को मजबूर

विशेष संवाददाता- (नितिन तोरस्कर)
मुंबई
– महाराष्ट्र के सांसदों को दिल्ली से वापस भेजा गया! विदेशी कोरोना वायरस के कारण अर्थ संकट से जूझ रहे भारत के मोदी सरकार ने लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाऊन कर दिया है! इसी बीच देश का बजट सत्र को अधूरे में छोड़कर लोगों की घर वापसी की जा रही है! यहां तक की राष्ट्रपति भवन की फिर से सफाई और सेनिटाईज़ किया जा रहा है!

दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाऊन भारत में..
जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए मंगलवार रात 8 बजे पीएम मोदी ने देश में दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन कर दी है! मंगलवार रात 12 बजे से 14 अप्रैल तक 21 दिन के लिए देश में कंप्लीट लॉकडाउन कर दिया है! लोग संक्रमण से बचने के लिए घरों में कैद हो गये हैं! इसी बीच एक सांसद का कोरोना वायरस से बाधित होने के बाद उनके संपर्क में आने से 6 सांसदों को डॉक्टरों की निगरानी में कोरंटाईन किया जा रहा है! भाजपा सांसद एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए लंदन गये हुए थे, वहां से वापस आने के बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी थी!

Advertisements

केंद्र के बजट में अबतक क्या हुआ..
केंद्र के 31 जनवरी से 11 फरवरी तक हुए बजट-सत्र के पहले भाग में सदन की उत्पादकता 97 प्रतिशत रही, जबकि 2 मार्च से प्रारंभ हुए, बजट-सत्र के दूसरे भाग में 63.30 प्रतिशत कामकाज हुआ! इस सत्र के दौरान उच्च सदन में हुए काम काज के दौरान लोक महत्व के 249 मुद्दे उठाए गए और 112 विधेयक पारित हुए! इनमें छह विधेयक सत्र के अंतिम दिन पारित हुए थे! नायडू ने बताया था कि इस सत्र के दूसरे चरण में सदन का 22 प्रतिशत समय विधायी कार्य में लगा! शेष समय विभिन्न मुद्दों पर हंगामे की भेंट चढ़ गया।


आप को बता दें, कि संसद का बजट सत्र नागरिकता संशोधन विधेयक, दिल्ली हिंसा और लोकसभा अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस के 7 सांसदों को निलंबित करने की वजह से हंगामे की भेंट चढ़ गया था! बाद में कांग्रेस सांसदों का निलंबन समाप्त कर दिया गया! वहीं दिल्ली हिंसा को लेकर चल रही सियासी उठापटक के बीच संसद के दोनों सदनों में चर्चा हुई और गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार का पक्ष रखा और विपक्षियों को संतोष-जनक जवाब भी दिया! इसी बीच राज्यसभा के नए मनोनीत सदस्य के रूप में देश के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने 19 मार्च को विपक्षियों के भारी हंगामे के बीच शपथ ग्रहण किया!

सांसदों पर हो रही है डॉक्टरों की निगरानी..
भाजपा सांसद के कोराना वायरस से बाधित होने और उनके संपर्क में आए 6 सांसदों को कोरंटाईन किए जाने की खबर ने देश की राजनीति में भी हडकंप मचा दिया है! प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलने गए सांसदों और उनके पीए लोगों को आनन-फानन में वापस भेजा जा रहा है! जानकारी मिलते ही, राष्ट्रपति भवन को पूरी तरह से वापस सफाई और सेनिटाईज़ किया जा रहा है! साथ ही राष्ट्रपति भवन में डॉक्टरों की टिम ने मोर्चा संभाल लिया है! गुरुवार को महाराष्ट्र से दिल्ली गये हुए शिवसेना सांसद अनिल देसाई, संजय राऊट गजानन किर्तीकर को घरवापसी के लिए मुंबई वापस वापस भेज दिया गया है! आप को यह भी बता दें, कि देशभर में फैले विदेशी महावारी के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लॉकडाऊन की स्थिति में हवाई उड़ानों को 14 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है! महाराष्ट्र के सांसदों की घर वापसी के लिए स्पेशल चार्टर्ड प्लेन का इस्तेमाल कर उन्हें मुंबई रवाना किया गया है!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading