दामूनगर में पुलिस के सामने ‘सोशल डिस्टेन्स’ की अवहेलना, खाद्य सामग्री वितरण पर जूटी भीड़, ड्रोन कैमरे की मांग

इस्माइल शेख
मुंबई-
महाराष्ट्र में ‘कोरोना’ का संकट इतना बढ़ गया है कि देश में सबसे ज्यादा मरीज़ और मौतें यहां खासकर मुंबई से देखने को मिली हैं! बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सरकार 3 मई तक ‘लॉकडाउन’ की सीमा बढ़ाते हुए लोगों को जरुरत के मुताबिक घरों से बाहर निकलने एवं भीड़ नही करते हुए आपस में ‘सोशल डिस्टेन्स’ बनाए रखने को कह रही है! सरकार किसी और के जरिए नही पुलिस प्रशासन के जरिए लोगों को चेतावनी एवं कार्रवाई की जा रही है! लेकिन कांदिवली पूर्व दामूनगर के समतानगर पुलिस बीट चौकी के पासा पुलिस अधिकारियों के सामने अनाज वितरण करते समय ‘सोशल डिस्टेस’ की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है! इसपर पुलिस प्रशासन दुर्लक्ष करते देखे जा रहे हैं!

राज्य के सरकारी राशन की दुकानों पर कालाबाजारी

Advertisements

लोगों से ‘सोशल डिस्टेन्स’ का पालन करने की अपील करने वाली पुलिस के सामने ही नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ का इकट्ठा होना, इससे समता नगर पुलिस ‘कोरोना’ के विरोध लड़ाई में किस कदर गंभीर है! इसपर सवाल उठने लगे हैं! इससे दामूनगर के बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए तथा ‘सोशल डिस्टेन्सिंग’ का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किए जाने की यहां के रहवासी मांग कर रहे हैं!

लॉकडाउन के बीच अंतिम संस्कार को तरसे फिल्मी स्टार

कांदिवली पूर्व, दामूनगर, समतानगर बीट पुलिस चौकी के पास पिछले दो-तीन दिनों से कुछ एनजीओ की ओर से लोगों के लिए खाद्य सामग्री वितरित किया जा रहा है! इस खाद्य वितरण में पुलिस के साथ हमेशा दिखने वाले इलाके के बिचौली नवजवानों की ओर से पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के हाथों खाद्य सामग्री वितरण कराया जा रहा है! ऐसे ही रविवार को 5 किलो आंटे के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी! आंटा पाने के लिए यहां पुलिस के सामने ही महिला और पुरुष भीड़ की शक्ल में ‘सोशल डिस्टेन्स’ की अवहेलना करते देखे गए! लेकिन यहां मौजूद किसी भी पुलिसकर्मी ने लोगों को लाईन में लगाकर नियमों का पालन कराए जाने के बारे में नही सोचा! इससे दामूनगर इलाके में ‘कोरोना’ वायरस संक्रमण की मजबूत संभावना निर्माण हो रही है!

बृहन्मुंबई महानगर पालिका आयुक्त के मौखिक आदेश पर देने होंगे दिशा-निर्देश, वायरस और ज्यादा फैलने का खतरा

रास्तों पर फेरिवालों की हाथगाड़ी…
दामूनगर के मुख्य रास्ते पर, भाजी बेचने वाले एवं फेरिवालों के हाथगाड़ी लगे रहते हैं! इसपर बृहन्मुंबई महानगर पालिका का आर. दक्षिण विभाग और समता नगर पुलिस दोनों ही कारवाई की सरकारी व्यवस्था दुर्लक्ष करते देखी जा रही है! दामूनगर के एक जागरूक नागरिक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, कि इसी रास्ते पर पुलिस बीट चौकी है! लेकिन बीट चौकी के पुलिस सिर्फ एक बार गस्त लगाने के बाद दिनभर चौकी के अंदर कुछ लड़कों के साथ हंसी-मजाक और बातें करते देखे जाते हैं! बीट चौकी में सिर्फ पुलिसकर्मीयों के अलावा किसी और को प्रवेश करने की अनुमति नही है! तब पर भी ‘लॉकडाउन’ के बीच यहां पुलिस के नजदीकी लड़के बिना रोक-टोक बीट चौकी के अंदर बाहर अपनी मौज-मस्ती के लिए टहलते देखे जा रहे हैं! इसपर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ध्यान देने की मांग दामूनगर के रहीवासीयों की ओर से हो रही है!

मुंबई में शनिवार तक कोरोना वायरस से 191 लोगों की मौत

नुक्कड़ पर लड़कों का जमावड़ा..
दामूनगर के राज स्कूल, हिमकन्या सोसायटी के सामने रास्ते पर 10 से 15 लड़कों का जमावड़ा रोज रहता ही है! ये लड़के रात के 11 बजे तक यहीं जमे दिखाई देते हैं! ऐसे में यहां से अपनी जरुरत के लिए घरों से बाहर निकलने वाली एवं यहां से गुजरने वाली महिलाओं को असुविधा महसूस होती है! पुलिस जब गस्त लगाती है, तो यह लड़के यहां से भाग जाते हैं और फिर जमावड़ा बना लेते हैं! पुलिस प्रशासन से यहां के रहिवासी इन पर विशेष ध्यान देने की मांग कर रहे है!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading