पुलिसिया छापे में लगभग 8 करोड़ का सामान जब्त।
खनन माफियाओं में मचा हड़कंप।
आसिफ अंसारी
महाराष्ट्र/ पालघर– गुप्त सूचना के आधार पर पालघर जिले के आला अफसरों के निर्देशन में विरार पुलिस बल ने वैतरणी तानसा किनारे दो स्थानों पर छापा मारने की कार्रवाई की। जिसमें उन्हें बहुत बड़ी सफलता मिली। भले ही बहुत देर से कार्रवाई हुई लेकिन बड़ी सफ़लता मिली है।
सूचनानुसार विरारपुलिस ठाणे क्षेत्र में आने वाले खनिवाड़े गांव की खाड़ी, तालुका वसई में दशकों से माफियाओं द्वारा रेती का अवैध उत्खनन का धंधा जोरों से चल रहा था। माफ़िया मालामाल हो रहे थे जबकि रेती खनन पर दशकों से पाबन्दी लगी हुई थी। खनन माफिया निरंकुश हो चुके थे। विरार पुलिस ने यहां छापा मारकर पहली जगह तानसा किनारे की खाड़ी में अवैध खनन करने वाली जगह पर 54,09,250 रुपये मूल्य की अंदाज़न 750 ग्रॉस रेती,1500000 रुपये मूल्य की जेसीबी, 16000000 रुपये मूल्य की रेती ढोने वाली 80 नौकाएं, 5000000 रुपये मूल्य की 50 सेक्शन पम्प कुल 59909250 रुपये के समान ज़ब्त कर लिया है। यह छापामारी 26 सितंबर 2020 को शाम 04 बजकर 30 मिनट पर की गई।
उसी दिन शाम 04 बजकर 05 मिनट पर वैतरना तानसा किनारे खाड़ी में छापा मारा गया जिसमें 6397250 रुपये मूल्य की 850 ग्रॉस रेती,10200000 रुपये मूल्य की 102 सेक्शन पम्प ,30000000 रुपये मूल्य की रेती ढोने वाली अवैध 150 बोट और 493950 रुपये मूल्य का थ्रेसर जब्त किया गया है! जिनका बाजार मुल्यांकन योग 3049092200 रुपये अंदाज़न हुआ।
पुलिसिया छापे में दोनों स्थान की छापेमारी में कुल 79000350 रुपये के सामान ज़ब्त करने में सफलता मिली। विरार ठाणे के समस्त स्टॉफ और जिले के पुलिस अधीक्षक को हमारी प्रेस टीम की ओर से कोटि कोटि बधाई।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.