‘कोरोना की लड़ाई जल्द खत्म करने के लिए संदिग्ध लोगों को सामने आने की जरुरत है
विशेष संवाददाता- (नितिन तोरस्कर)
मुंबई– महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लोगों को ‘कोरोना’ से डर कर छुपने के बजाय सामने आकर इलाज करवाने की मांग की है! ‘कोरोना’ के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण एवं निर्णायक अवस्था अब महाराष्ट्र के लोगों के लिए शुरु हो गई है! इसका ध्यान में रखते हुए अजित पवार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है, कि ‘जीन नागरिकों में ‘कोरोना’ के लक्षण हैं या अनुमान हो रहा है उन्हें समय रहते छुपने के बजाय सामने आकर स्वास्थ्य से जुड़ी सरकारी अस्पतालों से जल्द संपर्क कर लेना चाहिए!’ आगे उन्होंने कहा, कि “कोरोना’ के खिलाफ अगर लड़ाई जल्दी खत्म करनी है, तो संदिग्ध लोगों को आगे आने की जरुरत है और बाकी नागरिक अपने घरों में रहकर सहकार्य करें! लोगों को चाहिए, कि संदिग्ध लोगों की सरकारी विभागों को जल्दी जानकारी दें! जिससे उन्हें बचाया जा सके!’ इस तरह की अपील महाराष्ट्र की जनता से यहां के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को की है!
लोगों ने मशाल जलाकर रास्तों पर झुंड बनाए..
‘राज्य में ‘कोरोना’ के मरीज़ों की संख्या रोजाना सैकड़ों में बढ़ती ही जा रही है! साथ ही इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है! तब पर भी कुछ लोगों को परिस्थितियों की गंभीरता समझ नही आ रही है! यह हमारा दुर्भाग्य है, कि प्रधानमंत्री ने दरवाजे, खिड़की पर दीया लगाने को कहा तो लोग मशाल लेकर छोटे बच्चों और महिलाओं को साथ लेकर झुंड बनाते हुए, रास्तों पर निकल पड़े और पटाखे जलाते देखे गये! इससे कई जगहों पर आग जनी भी हुई है! यह किस तरह का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार लोग कर रहे हैं, कम से कम इसके बाद तो लोग समझदारी से काम ले! और संदिग्धों को सामने लाने की कोशिस करें, जिससे लड़ाई जल्दी खत्म हो जाए!’ ऐसी राज्य की जनता से अपील करते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा!
‘राज्य के डॉक्टर्स, नर्सेस, पुलिस, सफाई कर्मचारी ऐसे कई जाबांजों में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई के दौरान संक्रमण होता देखा गया है, जो काफी चिंताजनक है! इस संक्रमण को खत्म करने के लिए कोरोना की चैन को तोड़ने की जरुरत है, जिसके लिए नागरिकों को अपने घरों में ही रहने की जरुरत है, संदिग्ध लोगों को अस्पतालों तक पहुंचने की जरुरत है! हमारे लिए फिल्हाल इसके खात्मे के लिए अब यही रास्ता है!’ ऐसा अजित पवार ने जानकारी दी है! आगे उन्होंने बताया, कि ”लॉकडाऊन’ के कारण देश और राज्य की अर्थव्यवस्था बिगड़ चुकी है! लेकिन इसपर हम समय रहते मात दे सकते हैं! लेकिन अभी हमें कोरोना की लड़ाई एकता के साथ ही लड़नी होगी, यह हम सभी की लड़ाई है! सभी पक्ष, धर्म सभी नागरिक इस लड़ाई में एक साथ है यही हमारी शक्ती है! राज्य और देश के सभी लोग इस लड़ाई में एक साथ है और कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए हमारा दृढ़ संकल्प ही हमें इस लड़ाई मे जित हासिल कराएगी!’ ऐसा विश्वास राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने व्यक्त की है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.