खेती, बैंक, अद्योग, व्यापार को मिली सीमित अनुमति
- 20 अप्रैल से होगी कामकाज की शुरुआत..
- गाईडलाईन्स के मुताबिक मिलेगी मंजूरी..
- देखें ‘लॉकडाउन’ के बीच किन कामों को मिली मंजूरी..
- ‘लॉकडाउन’ का पालन करने की अपील..
विशेष संवाददाता- (नितिन तोरस्कर)
मुंबई- महाराष्ट्र में ‘कोरोना’ वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ‘लॉकडाउन’ की अवधी 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है! इसके तहत रेल, मैट्रो, सार्वजनिक यातायात, त्योहार, उत्सव, सामूहिक कार्यक्रम जैसे अधिकांश लेनदेन अभी भी बंद रहेंगे!
20 अप्रैल से होगी कामकाज की शुरुआत..
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया, कि ‘राज्य में ‘लॉकडाउन’ का कठोर पालन इसके बाद भी रहेगा! इसके साथ ही नागरिकों के लिए जीवनावश्यक जरुरतें पूरी होगी, लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो, खेती और जुताई के कामकाज समय पर शुरु होना है, अर्थव्यवस्था को गति मिले इसके लिए ‘कोरोना’ के संबंध में गाईडलाईन्स, नियम एवं आदेशों का कठोरता के साथ पालन करने की शर्तों पर ही कुछ मापदंडों को सीमित अनुमति दी गई है! सोमवार 20 अप्रैल से इसपर प्रवर्तन (अमल) किया जाएगा!’ साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि ‘देश भर में जारी ‘लॉकडाउन’ की पृष्ठभूमि पर राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को गाईडलाईन्स ज़ाहिर किया गया है! नागरिकों को उसका कठोर करना होगा!’
गाईडलाईन्स के मुताबिक मिलेगी मंजूरी..
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने स्पष्ट करते हुए कहा, कि ‘ज़ाहिर गाईडलाईन्स नियमों के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों मे अद्योग, चुनिंदा व्यवसाय तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए ‘कोरोना’ प्रतिबंधित नियमों के कठोरता से पालन करने के शर्तों पर अनुमति दिए जाएंगे! साथ ही उन्होंने विश्वास के साथ बताया, कि ‘राज्य में ‘लॉकडाउन’ की अवधी बढ़ाने के बावजूद नागरिकों के लिए जीवनावश्यक चीज़ों की पूर्तता इसके आगे भी नियमित चलते रहेगी! साथ ही नागरिकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा, कि ‘नागरिकों को ‘कोरोना’ के प्रसार को रोकने के लिए घरों में रह कर इंतजार करना होगा, घरों से बाहर न निकलें, सुरक्षा का ध्यान रखें!’
देखें ‘लॉकडाउन’ के बीच किन कामों को मिली मंजूरी..
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया, कि ”लॉकडाउन’ पर केंद्र की सूचना का राज्य में कठोरता से पालन किया जा रहा है! ‘लॉकडाउन’ जारी रहने के बावजूद जीवनावश्यक चीज़ों की गाडियों को अनुमति दी गई है! दवाखाने, अस्पताल, मैडिकल की दुकाने, पॅथोलॉजी सेंटर, ऐंम्बुलन्स सेवा चालू है! खेत की जुताई से संबंधित कामों पर भी कोई बंधन नही है! खेती तथा खेत जे जुड़े कारोबार संबंधित सभी कामों, दुकानों, व्यवहारों पर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए चालू करने की अनुमति दी गई है! अरहर की दाल, कपास तथा हरी भाजी-सब्जी खरीदी योजना भी चालू रहेगी! दूधव्यवसाय, पशुपालन, मछली कारोबार से जुड़े कामों को अनुमति दी गई है! रोजगार गारंटी योजना का काम चालू रहेगा! अनाथालय, वृद्धाश्रम आदी सामाजिक संस्थानों के कामकाज भी चालू रहेंगे! अंगणवाडी बंद रहने के बावजूद बच्चों को पोषक आहार उनके घरों तक पहुंचाये जाऐंगे! स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे पर ऑनलाईन शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए कहा गया है! बैंक तथा वित्तीय संस्थानों के कामकाज चालू रहेंगे, लेकिन उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि ‘नागरिकों को वहां गर्दी करने से बचना होगा!’
‘लॉकडाउन’ का पालन करने की अपील..
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि ‘राज्य में ‘कोरोना’ के खिलाफ लड़ाई पर जीत हासिल करने के लिए ‘लॉकडाउन’ का पालन करते हुए, सभी को सहाकार्य करना होगा, ‘कोरोना’ के प्रसार को रोकने के लिए दो व्यक्तियों के बीच अंतर बनाए रखें, घरों से ही अपने कामकाज को पूरा करें, घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें और ‘लॉकडाउन’ का पालन करें!’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.