इस्माइल शेख
मुंबई- रेलवे टिकट की कालाबाजारी करते हुए मालाड़ आरपीएफ ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है! जिनके पास से 50, 337 रुपयों का इस्तेमाल किया हुआ टिकट और बीना इस्तेमाल किया हुआ 74, 998 रुपयों का टिकट और साथ ही अपराध में इस्तेमाल किए जाने वाले 4 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 2 सीपीयू, नोटबुक और डोंगल आदी बरामद किए हैं!
आप को बता दें कि कोविड-19 के जद्दोजहद के लगभग 4 महिनों बाद रेल की सेवा फिर से लोगों के लिए बहाल की गई है! इसमें यात्री को प्रशासन की ओर से पास लिया जाना जरूरी हुआ करता था पर अब स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने पास की जरुरत को खत्म कर दिया है! इसके साथ ही अब रेलवे की टिकट ऑनलाइन बुकिंग में हेराफेरी किए जाने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं!
Maharashtra: काजू व्यापारियों के लिए राज्य GST और VAT पर मिली बड़ी राहत- उप मुख्यमंत्री अजित पवार
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पी.सी. सिन्हा के दिशानिर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल के पश्चिम रेलवे द्वारा रेलवे टिकिट एजेंटो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है! वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल, मुंबई सेंट्रल श्री विनीत खरब के आदेशानुसार मालाड आरपीएफ निरीक्षक सतीश कुमार व उनकी टीम ने जुलाई माह में अनाधिकृत रूप से पर्सनल यूजर आईडी पर रेलवे ई-टिकिट बनाकर कमीशन लेकर बेचने और रेलवे टिकिट का अवैध व्यवसाय करते पाए जाने पर 05 व्यक्तियों को पकड़ा है और उनके विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किए है! जांच के दौरान उक्त लोगो द्वारा अपराध में उपयोग किए जाने वाली सामग्री 04 मोबाइल, 01 लेपटॉप, 02 सीपीयू, नोटबुक, डोंगल इत्यादि जप्त किये गए है!
सुशांत सिंह राजपूत के पिता पर महाराष्ट्र पुलिस ने लगाए गंभीर आरोप
जानकारी देते हुए मालाड़ आरपीएफ के वरिष्ठ निरीक्षक सतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि “यात्री केवल आरक्षण कार्यालय या रेलवे द्वारा अधिकृत एजेंट से टिकिट प्राप्त करे! पर्सनल यूजर आई-डी पर अनाधिकृत रूप से टिकिट बनाकर बेचने वालों से टिकिट ना ले! यात्रियों की सुविधा हेतु एवं उच्च अधिकारियों के निर्देशन में टिकिट एजेंटो के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है!”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.