इस्माइल शेख
मुंबई – मई की गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए देश में बरसात ने दस्तक दे दी है! हालांकि मई के आख़िर तक हर साल तपिश की गर्मी होती है, लेकिन इसबार समय से पहले ही मौसम ने अपना रुख बदल लिया है! लॉकडाउन केे बीच कोरोना वायरस सेे लड़ने के लिए पूूूूरा भारत अपनेे घरों में बंद रहकर अपनी और अपने परिवार की स्वास्थय की सुरक्षा कर रहा है! ऐसे में बरसात का मौसम लोगों को ठंडी हवाओं के साथ वायरल पर कैसा असर करेगा! इसपर कुछ कहा नही जा सकता! हालांकि मुंबई में अब तक इसकी शुरुआत नही हुई है! लेकिन दिल्ली-एनसीआर समेत महाराष्ट्र में भी आज शाम भारी बरसात देखने को मिली! महाराष्ट्र के पुणे में भारी वर्षा हुई! इसके बाद सड़कों पर पानी भरने के नजारे देखने को मिले!
महाराष्ट्र में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 20 तुकड़ी की मांग – गृहमंत्री अनिल देशमुख
इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली के साथ पूरे एनसीआर में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई! दिल्ली-एनसीआर का मौसम गुरुवार शाम तक एकदम से बदल गया! इसके बाद कई इलाकों में तेज आंधी आने लगी! आंधी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई! वहीं कुछ इलाकों में ओले भी गिरे!
खेत की खुदाई में मिली ऐसी चीज के सभी दंग रह गए, जानने के लिए क्लीक करें..
आप को बता दें कि मई महीने में आम तौर पर तेज गर्मी होती है! लेकिन गुरुवार की शाम मौसम पूरी तरह बदल गया! तेज आंधी के बाद बारिश करीब आधा घंटा तक चली! इस बीच बारिश कभी तेज, कभी धीमी हो रही थी! गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में थोड़ी देर के लिए ओले गिरे! नोएडा-गाजियाबाद में भी आंधी-बारिश हुई! करीब पौने छह बजे आंधी आनी शुरू हुई! इसके बाद तेज बारिश और फिर ओले गिरने लगे! सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बारिश और ओले गिरने की फोटो एवं वीडियो पोस्ट किया!
महाराष्ट्र में फिर एक बार शराब की दुकानों को मिली इजाजत, देखें ऑनलाइन शराब मंगाने की प्रक्रिया..
उत्तर तथा मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में 40 से 45 डिग्री का तापमान होता है! ऐसे में ओलों के साथ हुई बारिश ने लोगों को हैरान कर दिया! गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है!
रायगढ़ से कर्नाटक और मध्यप्रदेश के मजदूरों को लेकर 11 विशेष एसटी बस हुई रवाना
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.