शीलू शुक्ला
उत्तरप्रदेश/कानपुर- शंकरानन्द महाविद्यालय सरसौल कानपुर नगर के प्रबन्धक राजेंद्र कुमार वर्मा अभी तक जरूरतमंदो को आटा, दाल, चावल, सत्तू एवं बीमारों को रुपये बाटने का कार्य कर रहे थे! हजरत वारिस अली शाह देवा शरीफ ने राजेन्द्र कुमार वर्मा से कहा कि रमजान का पाक महीना चल रहा है इसलिए जरूरतमंदों, गरीबों और वृद्ध महिलाओं को भोजन वितरित करें! उन्ही की प्रेरणा से राजेंद्र कुमार वर्मा ने अपने निवास स्थान 113 डब्ल्यू 2 जूही, बर्रा में लकड़ी के चूल्हे में तहरी (खिचड़ी) जिसमें चावल, दाल, लौकी, टमाटर, मटर व सभी प्रकार की हरी सब्जियां पकवा कर जरुरतमंदों को वितरण करवाया!
लॉकडाउन के बीच पति ने कुल्हाड़ी चलाई, बीवी गंभीर, पति फरार
राजेंद्र कुमार वर्मा ने मंगलवार 12 मई, दोपहर 12 बजे, इसकी शुरुआत करते हुए, कानपुर दक्षिण के भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वीना के हाथों तहरी वितरण करवाया! तहरी का वितरण शाम 6 बजे तक अनवरत होता रहा। वर्मा ने बताया कि तहरी वितरण व पूड़ी सब्जी वितरण का कार्यक्रम रमजान के पाक महीने के अंत तक होता रहेगा! मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार के तहरी वितरण में उषा उत्तम, सुनील कुमार वर्मा, वीरेन्द्र उत्तम, कमलेश वर्मा, गोपाल सिंह, लक्ष्य देव वर्मा, संगीता कटियार, दीपिका पटेल, शकुन्तला वर्मा, सुषमा देवी,अवधेश वर्मा, सान्वी वर्मा आदि ने सहयोग करते हुए जरुरतमंदों को सहायता पहुंताने में मदद की है!
पैदल चलने से चक्कर आकर महिला की मौत, मुख्यमंत्री से हो रही है सहायता नीधी की मांग
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.