रेलवे अधिनियम के उलंघन पर 10 लाख की वसूली के साथ न्यायालय ने किया दंडित!

मालाड़ आरपीएफ का है कारनामा…

संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई-
मालाड़ आरपीएफ ने पीछले साल का बेहतरीन रिकार्ड बनाकर, रेलवे के यात्रीयों की हर तरह संभव सुरक्षा के साथ उनके बीच छुपे अपराधी, वरिष्ठ नागरिक एवं बच्चों पर नजरें बनाए रखकर, कानून का पालन करवाने के अभियान चलाया साथ ही कुछ लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट का रास्ता दिखाया, जिसपर कोर्ट ने जुर्माने के तौर पर, लगभग 10 लाख रुपये वसूले, किया दंडित!

Advertisements

मालाड़ आरपीएफ ने कुछ मामलों में यात्रीयों के साथ कनूनी हनन तथा कुछ के उलंघन पर लोगों की गिरफ्तारी कर कोर्ट का रास्ता दिखाया! जहां वर्ष 2019 में 3939 व्यक्तियों पर मामला बनाकर गिरफ्तार किया गया, जिसपर न्यायालय ने सरकारी कोष के लिए 9 लाख 81 हजार 600 रुपये जुर्माने के तौरपर वसूले!

मलाड़ आरपीएफ के डायरी में दर्ज मामलो के मुताबिक…

अनधिकृत वेंडिंग के अपराध मे 234 प्रकरण दर्ज हुए हैं, जिसपर न्यायालय ने 1 लाख 3 हजार 400 रुपये वसूलकर सज़ा सुनाई है! न्यूसेंस फैलाने के जुर्म में 41 मामलो में 12 हजार 700 रुपये वसूले गये है! अनधिकृत ट्रेसपास, यानी कानून का उलंघन करते हुए रेल पटरी क्रोस करने के जुर्म में 296 लोगों को गिरफ्तार कर रेलवे के न्यायालय में पेश किया गया, जहां 1लाख 65 हजार 600 रुपये वसूलकर दंड़ दिया गया! और मामलों में दिव्यांग कोच के भीतर, अवैध एवं अनधिकृत यात्रा करते हुए 93 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसपर 18 हजार 600 रुपये वसूलकर सरकारी कोष मे जमा किया गया है! लगेज डिब्बे मे भी मालाड़ आरपीएफ के जवानों ने कार्रवाई करते हुए 1576 मामलों में 3 लाख 3 हजार 100 रुपये वसूले हैं! साथ ही महिला कोच मे अवैध यात्रीयों पर सुरक्षा बल के कर्मचारीयों ने 1461 लोगों की गिरफ्तारी कर उनसे 3लाख 27 हजार 600 रुपये वसूलते हुए मामला बनाया है! चलती गाडी में गेट के किनारे पायदान पर लटककर यात्रा करना जान के लिए धोखा साबित हो सकता है! जिसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से हर मिनट, साउंड सिस्टम के जरिए लोगों को चेतावनी दी जाती है! तब पर भी कुछ मस्तमौजी गेट पर लटक कर यात्रा करने मे अच्छा महसूस करते हैं! एसे मनमौजी 41 यात्रीयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 12 हजार 500 रुपये दंड़ की रकम वसूली गई है! रेलवे के परिसर में गाडियों की पार्किग पर 54 मामलों में 15 हजार 800 रुपये जमा किए गए हैं, तो वहीं पोस्टर चिपकाकर रेलवे परिसर को गंदा करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है! बाद में उनसे 2 हजार 900 रुपये जुर्माना भरवाकर छोड़ दिया गया है! धूम्रपान पर रोकथाम के बावजूद 38 लोगों को एसा करते पाया गया हैं! कार्रवाई पर अपनी गलती का अहसास जताते हुए लोगों ने सरकारी कोष में 3 हजार 800 रुपये जमा किया और साथ ही, फिर से ऐसा नही करने का आश्वासन दिया!

लावारिस सामन और बच्चों को उनके उचित स्थान तक पहुचाया…
कुछ मामलों में मालाड़ आरपीएफ की तरफ से
लावारिस बैग की तरह छोटे बच्चों को उनके परिवार से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है! कुछ घर से भागे हुए भी मिले जिन्हें सुधार ग्रह के हवाले कर उनके जिवन को पुनर्वास करने का मौका दिया गया! 11 ऐसे बच्चे मिले थे जिनको उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया! जिनका कोई नही था उन्हें चाईल्ड़ हेल्प लाईन के हवाले कर दिया गया, जहां उनकी अच्छी तरह देखभाल हो सके और वे पढ़-लिख सकें!

सामान में बैग, मोबाइल, लेपटॉप, घरेलू सामान, सर्टिफिकेट आदी कुल 32 सामानों को उनके सही मालिक के हवाले किया गया, जिसकी बाजार मुल्यांकन 11 लाख 61 हजार 9 सौ 30 रुपये आंकि जा रही है!

रंगे हाथ चोर भी पकड़े गए!
मालाड़ आरपीएफ के जवानों ने मोबाइल और पर्स चोरी करते हुए 37 लोगों को रंगेहाथ पकड़कर कोर्ट मे पेश किया! चोरी के सामान की बाजार किमत लगभग 8 लाख 61 हजार 975 रुपये बताए जा रहे हैं!

रेल यात्रीयों के लिए समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाया गया!
मालाड़ आरपीएफ की ओर से समय-समय पर आरपीएफ की सुरक्षा हेल्पलाइन 182 को सार्वजनिक लोगों के बीच जाकर उन्हें इसके फायदे समझाए! रेलवे परिसर की स्वच्छता पर भी अभियान चलाया गया! रेलवे ट्रेक को पार नही करने की चेतावनी दी गई! दिव्यांग एवं महिला कोच में अवैध यात्रा की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए गये, साथ ही गाड़ियों पर पत्थर नही फेंकने के लिए लोगों को होने वाले नुकसान की जानकारी देते रहे!

अधिक जानकारी में मालाड़ रेल्वे सुरक्षा बल के पुलिस निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया, कि रेलवे सुरक्षा बल हमेशा से यात्रियों की सुरक्षा एवं सहयोग हेतु काम कर रही है! हमारे द्वारा यात्रियों, उनके सामान की सुरक्षा व सुखद यात्रा के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है! तथा शिकायत मिलने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है!

मालाड़ आरपीएफ के जवान इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनते दिख रहे हैं! यहां, होरही दंड़ातमक कार्रवाई लोगों के लिए अच्छा साबित हो रहा है! सरकारी कोष मे जमा होनेवाला रुपया भी आखिर आम जमता के डेवलेपमेंट में काम आने वाला है! और ऐसी कार्रवाई के कारण वर्तमान में होरहे कानून के उलंघन मे गिरावट देखने को मिल सकती है!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading