इस्माइल शेख
मुंबई – मालाड़ के 65 वर्षिय केंद्र सरकार के रिटायर अफसर को शिकायत करने की जुर्म में दिन दहाड़े भरी सड़क पर हुआ जानलेवा हमला, जिम्मेदार मनपा प्रशासन!
मोटर साइकिल से आए जितेंद्र ने बस स्टॉप पर खडे परेरा को धारदार चाकू से चेहरा,गरदन पर वार कर फरार हो गया था, जिसे बाद मे मालाड़ पुलिस ने हिरासत में लेकर भादवी की धारा 326 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया! चजोन 11 के पुलिस उपायुक्त डॉ. महेश दहिकर ने बताया कि आरोपी और परेरा के बीच मनपा में विवाद चल रहा था, जिसकी संज्ञान लेते हुए आरोपी ने हमला किया है!
मार्वे लिंक कॉ.हा.सो. के प्लैट क्रमांक 103,104 के मालिक वेस्टर्न रेल्वे के रिटायर इंजीनियर 65 वर्षिय बरांबे परेरा ने बताया कि, हमारी बिल्डिंग से लग कर अंकल किचन के मालिक और जितेंद्र टेलर ने रोड़ कब्जा कर अवैध निर्माण किया है और अंकल किचन (बेजल केफे एन्ड बार), जितेंद्र टेलर (साईनाथ कोलिवाडा) के नाम से दुकान चला रहे हैं! जिसकी चिमनी से परेशान होकर हमने मनपा को शिकायत की थी, मनपा इनके बांधकाम पर तोड़क कार्रवाई कर चुकी है पर पैसों के बल पर यह लोग वापस अवैध बांधकाम बना कर दुकान चला रहे हैं, मनपा इनपर कार्रवाई नही करती, और हम इसकी शिकायत सरकारी हर विभाग को कर रहे हैं, इसी का गुस्सा निकालने के लिए हम पर जितेंद्र ने जानलेवा हमला किया है!
बता दें कि मालाड़ मार्वे रोड़ मिठ चौकी सिग्नल पर रोड़ कटिंग के दौरान एमएमआरडीए ने सभी दुकानों और झोपड़ों को हटाकर उन्हें शिफ्टिंग भी दे दिया है! शिफ्टिंग मिलने के बाद भी उक्त दोनों अंकल किचन तथा जितेंद्र टेलर ने बची हुई थोड़ी सी जमीन पर फिर से कब्जा कर अवैध बांधकाम कर लिया है! जिसे कई शिकायत के बाद मनपा विभाग नें तोड़क कार्रवाई कर ज़मींदोज कर दिया था! पर अब दुबारा बना लिया है पर मनपा दुबारा कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ कागजी लीका-पोती कर रही है ऐसी जानकारी अपनी शिकायत पत्र के साथ परेरा ने दी है! आप को यह भी बता दें कि 2017 मे इन्ही होटलों की लापरवाही के कारण आग लग गई थी, जिसे अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने बडी मशक्कत के बाद काबू पाया था!
परेरा के परिवार वालों ने आरोपी जितेंद्र द्वारा जान से मारने की कोशिश पर मालाड़ पुलिस से भादवी की धारा 307 के तहत कार्रवाई की मांग कर रहे है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.