सार्वजनिक बांधकाम मंत्री अशोक चौहान ने मदत के लिए दिया मुख्यमंत्री को पत्र
संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई– कोरोना वायरस के कारण भारत में आने वाली सभी आंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ाने रद्द कर दी गई है! जिसके कारण महाराष्ट्र से नांदेड के 6 विद्यार्थी मॉरिशस में अटक गये हैं! सार्वजनिक बांधकाम मंत्री अशोक चौहान ने इन विद्यार्थियों की मदत के लिए राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, प्रशासन कर रही है हलचल!
आप को बता दें, कि महाराष्ट्र, नांदेड शहर के रहने वाले संकेत पानपट्टे, ऋतुज माने, अनिरूद्ध कुलकर्णी, गौरव देशपांडे, अमरदीप जगताप और शंकर नादरे कुल 6 विद्यार्थी होटेल मैनेजमेंट सिखने के लिए पिछले चार महिनों से इंटर्नशीप पर मॉरिशस गये हुए हैं! 24 मार्च को वे सभी भारत वापस आने वाले थे, लेकिन भारत में हवाई उड़ाने रद्द किए जाने से वे सभी मॉरिशस में ही अटक गये हैं! इन सभी विद्यार्थियों का वीजा भी 25 मार्च को खतम हो जाएगा!
आप को और अधिक जानकारी देते हुए बता दें, कि कोरोना वायरस का संकट बढ़ने के बाद इन सभी विद्यार्थियों ने मॉरिशस में भारतीय दूतावास से संपर्क करने की कोशिस की, लेकिन उनको वहां से किसी भी तरह का प्रतिसाद नही मिला, जब वे लोग वहां हवाई सेवा रद्द होने पर टिकट के संदर्भ में हवाई जहाज कंपनियों से संपर्क किया तो, वहां से भी कोई ठोस जवाब नही मिलने के कारण वे लोग परेशान हो गए हैं!
खुद को परदेस में फसा पाकर, कहीं से भी मदद नही मिलता देख, सोमवार की रात विद्यार्थियों ने सार्वजनिक बांधकाम मंत्री एवं नांदेड जिला के पालकमंत्री अशोक चौहान से संपर्क किया! फोन पर हुए संपर्क के बाद बच्चों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए चौहान ने राज्य के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र भेजकर मॉरिशस में अटके हुए विद्यार्थियों की परेशानी से प्रशासन को अवगत कराया गया है! बाद में राज्य सरकार ने भी परदेस में अटके 6 विद्यार्थियों की परेशानी को गंभीरता से लेकर उनकी मदद के लिए हलचल शुरू कर दी है!
इसी दौरान, अशोक चौहान ने आज उन विद्यार्थियों से फोन पर संपर्क करते हुए उनको सांत्वना दी है! उन्होंने फोन पर बात करते हुए बताया, कि प्रशासन उनकी मदद के लिए प्रयत्नशील है! हवाई सेवा पहले की तरह बहाल होने पर उन्हें सुरक्षित अपने देश में वापल लाया जाएगा! तब तक के लिए वे सुरक्षित जगह पर खुद का ध्यान रखें और जरुरत के लिए वे कभी-भी संपर्क कर सूचित करें! ऐसे शब्दों के साथ महाराष्ट्र के सार्वजनिक बांधकाम मंत्री अशोक चौहान ने मॉरिशस में अटके विद्यार्थियों को दिलासा दिया है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.