नितिन तोरस्कर
मुंबई- महाराष्ट्र राज्य के मुख्य सचिव अजोय मेहता के रिटायरमेंट पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उन्हें प्रधान सलाहकार के तौर पर नियुक्त करने का फैसला किया है! इसके लिए बुधवार 24 जून को मंत्रालय में व्यापक कदम उठाए गए! जिसमें उनके लिए सचिवालय में खास कमरे और स्टाफ का चयन भी किया जा चुका है!
आप को बता दें की, 30 जून को राज्य के मुख्य सचिव 1984 बैच के अजोय मेहता सेवानिवृत्त (रिटायर) हो रहे हैं! इन की जगह अब संजय कुमार पदभार संभालने वाले हैं! मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ‘कोरोना’ काल में मदद के लिए कई रिटायर अफ्सरों को न्योता देकर उनके जिम्मे अनुभव के मुताबिक अलग-अलग कार्य को सूचारु करने में मदद हासिल की है! जब की अजोय मेहता की इस वक्त अहम भूमिका रही है! ऐसे में उनका रिटायर होना राज्य के लिए काफी दिक्कतें पैदा कर सकती है! इसी का खयाल करते हुए उनके अनुभव को राज्य के लिए इस्तेमाल का सोचकर उन्हें मुख्यमंत्री का प्रमुख सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया जा रहा है! जिसमें मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए सचिवालय का दालन क्रमांक 603 और स्टाफ उनके लिए आरक्षित कर दिया गया है!
Maharashtra: भाजपा के पडलकर ने की NCP प्रमुख शरदपवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी, NCP ने किया पलटवार
आप को और अधिक जानकारी देते चलें की, 1984 बैच के अफसर अजोय मेहता अपनी सेवा में सरकारी विभिन्न पदों पर अहम भूमिका निभा चुके हैं! वर्तमान में प्रधान सचिव के पद पर “कोविड-19” जैसे विकट घड़ी में आर्थिक एवं सरकारी तंत्र को गती देने के काम पर जोर दे रहे हैं! मुख्यमंत्री द्वारा इनकी प्रमुख सलाहकार के तौर पर नियुक्ति दिए जाने से और भी नए उद्योगों एवं परियोजनाओं मदद मिलने की संभावना जताई जा रही है! जब कि 1 जुलाई से मुख्य सचिव के पद पर संजय कुमार अपना पदभार संभालने वाले हैं! वर्तमान में संजय कुमार गृहनिर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर गृहविभाग का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.