इस्माइल शेख
मुंबई– ‘लॉकडाउन’ के दरम्यान 10 लीटर बनावटी देशी शराब के साथ मालाड़ पुलिस ने शिवसेना के पूर्व शाखाप्रमुख अमर मांदळकर और उसके भाई सुजित मांदळकर को गिरफ्तार किया है! पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों आरोपी आपस में सगे भाई है!
प्याज की खरीदी पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने की केंद्र सरकार से मांग
‘कोरोना’ वायरस की रोकथाम पर सरकार ने ‘लॉकडाउन‘ की घोषणा कर लोगों से इसके नियमों का पालन करने के निर्देश जारी किए हुए हैं! जिसके तहत शराब की दुकानों को भी बंद किया गया है! ऐसे में शराबीयों को शराब की लत इस कदर सताने लगी की लोग देशी बनावटी शराब भी पीने से पीछे नही हट रहे हैं! पुलिस को इसकी जानकारी मिल रही थी कि कुछ लोगों के पास देशी बनावटी शराब की खेप है जो लोगों को उंचे दामों पर बेचने का काम कर रहे हैं! मालाड़ पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जोर्ज फर्नेंडिस ने एक विशेष मुहिम चलाते हुए, मालाड़ के सोमवारी बाजार स्थित भंडारवाडा परिसर में रहने वाले मांदळकर परिवार के पास देशी बनावटी शराब की खेप होने की पृष्ठी करते हुए पुलिस का जाल बिछाकर छापामारी की, तो उनके यहां से 10 लीटर केमिकल रहित बनावटी शराब बरामद किया गया है! दोनों आरोपीयों को मालाड़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया जहां न्यायाधीश ने रविवार तक की पुलिस कस्टडी की सजा सुनाई है, मामले की जांच पुलिस कर रही है!
राज्य में नई योजनाओं पर रोक, कोरोना से उभारने के लिए उद्धव सरकार का बड़ा फैसला
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.