गोरेगांव देर रात हत्या के मामले में दिंडोशी पुलिस ने 2 आरोपीयों को किया गिरफ्तार!

विशेष संवाददाता
मुंबई-
गोरेगांव पूर्व वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर ऑबेरॉय मॉल के सामने 26 मई देर रात 1 बजे कुछ अज्ञांत हमलावरों ने 31 वर्षीय अरुण प्रभूनाथ शर्मा की हत्या कर दी! धारदार हथियार से हमला करने के कारण अरुण की मौके पर ही मौत हो गई! दिंडोशी पुलिस रोड़ पर पड़े अज्ञांत शख्स के मोबईल सीम से उसकी पहचान करते हुए घर का पता लगाया और मृतक के पिता प्रभूनाथ शर्मा से फरियाद लेकर अज्ञांत हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया! घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि मृतक अरुण रास्ते पर पैदल चल रहा है! दो बाईक सवार उसे देखते ही यू टर्न मारते हैं और बाईक से उतर कर एक अरुण को पकड़ लेता है! इनके बीच कहा सूनी होती है और हमलावर अपने पास से धारदार हथियार निकाल कर अरुण पर हमला करने लगता है! अरुण जमीन पर गिर जाता है और दोनों हमलावर वहां से निकल जाते हैं! इस बीच घटना स्थल पर कई सारे बाइक सवार गुजर रहे थे! और कुछ लोग मौजूद भी थे, पर किसी ने भी बीच-बताव की कोशिश नहीं की और अरुण की मौके पर ही मौत हो गई!

कांदिवली के नागरिक रोगप्रतिकारक दवाईयों का इंतजाम कर रहे हैं, नार्ड क्रमांक 26 और 27 का मामला

Advertisements
घटना की सीसीटीवी फूटेज

केईएम अस्पताल के स्टाफ की मौत के बाद हंगामा, नगर पालिका के फोन पर मदद करने वाले आधे कर्मचारी हो गए कोरोना से संक्रमित

हत्या के मामले में दिंडोशी पुलिस ने सीसीटीवी मिलने के बाद उत्तर प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत के निर्देशानुसार, जोन 12 के पुलिस उपायुक्त डॉ. डी. एस. स्वामी, सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष जाधव के मार्गदर्शन में दिंडोशी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धरणेंद्र कांबळे ने पुलिस निरीक्षक मनोहर शिंदे, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय जाधव, दिग्विजय पाटील, पुलिस उपनिरीक्षक गणेश फड, स्वप्निल पाटील, धूले, मुंढरे, पुलिस हवलदार तटकरे आदी को लेकर एक टीम बनाई और 24 घंटों के भीतर आरोपीयों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया!

केंद्र सरकार की राजनीति का शिकार हो रहे हैं प्रवासी मजदूर- देखें गृहमंत्री अनिल देशमुख का लाईव प्रसारण

मृतक अरुण शर्मा की फाईल तस्वीर

महाराष्ट्र पर केंद्र की रणनीति, संकटकालीन समय में राजनीति गरमा गई! सत्ता पलट के आसार

दिंडोशी पुलिस ने गु.र.क्र. 205/2020 भादवी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश शुरु कर दी! मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर 24 साल के आरोपी कल्पेश अशोक कळंवे और 18 वर्षीय शाहनवाज इंतजार खान उर्फ सोनू से पूछताछ में कल्पेश ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने शाहनवाज की मदद से अरुण की हत्या की है! उसने बताया कि अरुण ने कल्पेश की दोस्त और दोस्त की मां से कुछ पैसे उधार लिए हुए थे! पैसे वापस मांगने को लेकर कई बार उनमें बहस हो गई थी! हत्या के पहले पैसों को लेकर इनके बीच काफी बड़ा झगड़ा हो गया था! उसमें अरुण ने कल्पेश की दोस्त और उसकी मां दोनों की पिटाई कर दी थी! इसी कारण से उसने शाहनवाज की मदद से अरुण की हत्या कर दी!

महाराष्ट्र पुलिस की मुश्किल बढ़ गई, जब महिला मित्र ने वर्दी पहन कर सोशल मीडिया पर विडियो बनाया


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading