नितिन तोरस्कर
मुंबई- एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी मुंबई के धारावी को मंगलवार से ऑक्सीजन के साथ 200 बेड की मुफ्त सुविधा मिलने जा रही है! धारावी के ‘महाराष्ट्र नेचर पार्क’ के पास मात्र 15 दिनों के भीतर खड़े किए गए अस्पताल का राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दौरा कर जायज़ा लिया! घनी आबादी, सकरी गलियां और सार्वजनिक स्वच्छता को लेकर प्रशासन के कर्मचारी भी यहां ‘कोरोना’ से बाधित हो चुके हैं! पिछले महीने अप्रैल में कोविड-19 से यहां 18 लोगों की मौत हुई थी, वहीं मई के महीने में यहां 70 लोग अपनी जान गवां चुके हैं!
आप को बता दें, कि ‘यहां संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है! मई महीने के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के करीब 1,400 नये मामले सामने आए हैं! यह संख्या अप्रैल के मुकाबले 380 प्रतिशत अधिक है! जिससे यहां के लोगों की चिंता बढ़ गई है! धारावी का लगभग 2.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की झोपड़पट्टी में तकरीबन 6.5 लाख लोगों की घनी आबादी है! मनपा अधिकारियों के मुताबिक, सामाजिक दूरी के अनुपालन में आ रही परेशानी के अलावा पतली गलियां, छोटे-छोटे घर, अस्वच्छ हालात, सामूहिक शौचालय और अन्य कारणों से कोविड-19 फैलने का सबसे बड़ा कारण रहा है! अप्रैल महीने में धारावी में कुल 369 मामले सामने आए थे, जो मई के अंत तक वायरस से बाधित लोगों की संख्या बढ़कर 1 हजार 771 हो गई है!
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने अस्पताल का जायज़ा लेते हुए बताया कि ‘मंगलवार से ऑक्सीजन के साथ 200 बेड की सुविधा मिलने वाली है! सांस लेने में तकलीफ होने पर या कोरोना से बाधित मरीज़ों का तुरंत यहां सेंटर में ऑक्सीजन देकर इलाज हो सकेगा!’ अस्पताल की अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ‘यहां 10 डॉक्टर्स, 15 नर्स, वार्डबॉय सीसीटीवी कैमरों के अलावा 24 घंटे ऐम्बूलेन्स उपलब्ध रहेगा! थर्मल सेंसर टेक्नॉलोजी के जरिए बुखार के मरीज़ों को समय पर जांच हो सकेगा! उन्होंने यह भी बताया, कि ‘कोरोना के अलावा यहां और भी मरीज़ो का मुफ्त इलाज होगा!’
मुंबई- गोरेगांव देर रात हत्या के मामले में दिंडोशी पुलिस दो को किया गिरफ्तार, आशिकी का मामला
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.