इस्माइल शेख
मुंबई– शहर में ‘कोरोना’ की रोकथाम के लिए ‘लॉकडाउन’ को और सख्ती के साथ पालन किए जाने को लेकर सरकार ने निर्देश जारी किया है! इसपर मुंबई पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाकों पर भारी बंदोबस्त तैनात कर गैर जरुरी घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई करती देखी जा रही है! सड़कों पर कार मोटरसाइकिल और बाकी वाहनों को भी पुलिस धार 188 के तहत कार्रवाई कर वाहन जप्त भी कर रही है! इसमें घरों से 2 मीटर से ज्यादा दूर जाने वालों पर सख्ती बरती जा रही है!
मुंबई पुलिस द्वारा जारी सूचना में, मुंबईकरों को सरकारी नियमों का जवाबदारी के साथ पालन किए जाने की चेतावनी दी जा रही है! जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार की सूचना के मुताबिक मुंबई को चरणबद्ध तरीके से “लॉकडाउन” मुक्त किया जा रहा है! लेकिन अनेक जगहों पर नियमों का उलंघन किए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है! इसकों देखते हुए मुंबई पुलिस द्वारा नियमों के हवाले से सख्ती, बरती रही है!
मुंबई पुलिस द्वार की जा रही नाकाबंदी में, हर तरह के वाहनों पर कार्रवाई करते हुए, गाडियों को जमा किया जा रहा है! बाईक पर डबल सीट सोशल डिस्टन्सिग का उलंघन है! इसपर हर बाईक सवार को जानने की जरुरत है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.