इस्माइल शेख
मुंबई – मालाड़ पश्चिम मालवनी इलाके में 21 किलो गांजे के साथ 24 वर्षिय आरोपी को मुंबई पुलिस परिमंडल 11 के अधिकारीयों ने पुलिस का जाल बिछाकर हिरासत में लेते हुए मालवनी पुलिस के हवाले किया! आरोपी यहां गांजे का सौदा करने आया हुआ था!
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस उपायुक्त परिमंडल 11 के सहायक पुलिस निरीक्षक पवार को सूचना मिली थी कि मालाड़ पश्चिम के मालवनी चर्च,चिकुवाडी रोड़ पर कोंडाई देवी मंदिर के पास रिक्शा पार्किंग की खाली मैदान में नशीली पदार्थों का सौदा होने जा रहा है! परिमंडल 11 के पोनि घनश्याम नायर, सपोंनि राकेश पवार, पो ह कोकाटे, पो शि गोसावी, जाधव, सावंत, देसाई के साथ मौके पर पुलिस टिम का जाल बिछाकर 24 वर्षिय आरोपी दिपेश ऊर्फ दिपू राजन वाघधरे को 21 किलो 150 ग्राम गांजा नामक नशीले पदार्थ के साथ हिरासत में लिया! बाजार मुल्यांकन के मुताबिक हस्तगत नशीला पदार्थ 4,23000/- रुपयों की किमत बताई जा रही है!
पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि वह यहां पूरे माल का सौदा करने आया हुआ था! परिमंडल 11 के पुलिस अधिकारीयों ने आरोपी संग हस्तगत नशीले पदार्थ को मालवनी पुलिस के हवाले करते हुए मामला दर्ज करवाया है! सहायक पुलिस निरीक्षक राकेश पवार की फरयाद पर वि स्था गु र क्र 01/2020 कलम 8(C) rw 20(B) NDPS Act के तहत गिरफ्तार कर मालवनी पुलिस मामले की जांच कर रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.