अशफाक खान
मुंबई – मुंबई शहर में हफ्ता वसूली, मर्डर जैसे 25 से भी ज्यादा मामलों में फरार और गेंगस्टर दाऊद का करीबी एज़ाज लकड़ावाला को मुंबई क्राईम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है!
80 से ज्यादा मामलों में जांच के आरोपी एज़ाज लकड़ावाला को मुंबई के क्राईम ब्रांच ने बिहार के पटना से गिरफ्तार कर मुंबई लाया है!
एज़ाज की गिरफ्तारी, उसी की बेटी शिफा शाहिद शेख के बयान देने के बाद हुई है, ऐसी जानकारी मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे एवं ज्वाईन पुलिस कमिश्नर संतोष रस्तोगी ने दी!
आपको बता दें कि, शिफा शाहिद शेख उर्फ सोनिया एज़ाज लकड़ावाला को मुंबई क्राईम ब्रांच ने, अप.क्र. 5/2020 में गिरफ्तार किया हुआ है, जिसे बाद में जांच के लिए बांद्रा पुलिस थाने को, अप.क्र.24/200 में भादवी की धारा 387,34,120(ब) के तहत मामला दर्ज कर भेज दिया है! इसी मामले में एज़ाज को भी पुलिस तलाश रही थी, जिसपर बेटी के बयान मे पता चला कि एज़ाज, बिहार के पटना शहर में आने वाला है!
मुंबई क्राईम ब्रांच के अधिकारी बिहार पहुंचकर वहां की पुलिस से मदद लेकर एज़ाज को जक्कनूर से गिरफ्तार करते हुए मुंबई ले आई है!
अधिक जानकारी के मुताबिक, एज़ाज लकड़ावाला गेंगस्टर दाऊद इब्राहिम से ताल्लुक रखता था, साथ ही इसके कनेक्शन गेंगस्टर छोटा शकील से भी जूड़े हुए हैं! दाऊद और छोटा शकील के अलग होने के बाद एज़ाज 1992 से 2008 के बीच छोटा शकील से जुड़कर काम कर रहा था! उनके बीच पैसों को लेकर झगड़े हुए थे, जिसके बाद सन् 2000 में एज़ाज ने खुद की गैंग बना कर दहशत का कारोबार करने लगा! इसी बीच बेंक्कॉक में छोटा शकील के लोगों ने एज़ाज को जान से मारने के लिए गोलियां बरसा दी, जिसमें एज़ाज को 7 गोली लगी थी!
मुंबई क्राईम ब्रांच ने एज़ाज लकड़ावाला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जहां 21 जनवरी तक जांच के लिए पुलिस कस्टडी मे भेज दिया गया है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.