इस्माइल शेख
मुंबई– प्रवासी मजदूरों को प्रशासनिक गड़बड़ी का फिर एक बार खामियाजा उठाना पड़ा है! पहले बताया गया कि कांदिवली रेलवे स्टेशन से यूपी के लिए 2 से 3 ट्रेन छूटने वाली है! भीड़ इकट्ठा होने के बाद बताया, कि ट्रेन रद्द हो गई है! जब कि रेल प्रशासन का कहना है कि कोई भी ट्रेन रद्द नही हुई है! ऐसे में सही जानकारी कौन दे रहा है, लोगों को समझाना मुश्किल हो गया है!
इसे भी पढ़े: गलत पता और फोन नंबर देकर लोग ने बढ़ाई BMC की मुश्किलें…
कांदिवली रेलवे स्टेशन के पास जब बड़ी संख्या में मजदूर जुट गए तो पुलिस सभी को एक मैदान में ले गई, वहां लाउडस्पीकर पर अनाउंस करते हुए बता दिया कि ट्रेनें रद्द हो गई हैं! पहले कांदिवली से उत्तर प्रदेश के लिए करीब दो से तीन ट्रेनें चलने की बात की गई थी! पहले मुंबई की बीईएसटी बसों से मजदूरों को महावीर नगर के मैदान में लाया गया और जब सभी ग्राउंड पहुंचे तो पुलिस ने अनाउंस किया कि ट्रेन रद्द हो गई है, सभी अपने घर लौट जाएं!
इसे भी पढ़े : सेवा बंद रखने वाले 28 अस्पतालों को महापालिका द्वारा नोटिस जारी, सील किए जाने का इशारा
इसे भी पढ़ें: BMC कमिश्नर इकबाल चहल ने दिया प्रति शहीद कर्मियों को दिए 50 लाख रुपये का अनुदान
दूसरी ओर वेस्टर्न रेलवे की ओर से दावा किया गया कि कोई ट्रेन रद्द नहीं हुई है, बल्कि जो सूचना दी गई थी उसी के मुताबिक ट्रेन चल रही है! वेस्टर्न रेलवे की ओर से बताया गया कि श्रमिक ट्रेनों को चलाने के नियमानुसार, पहले राज्य सरकार हमें मजदूरों की लिस्ट देती है और बताती है कि कहां पर ट्रेन जानी है! जब पूरी तैयारी कर ली जाती है तब, हम राज्य सरकार को अगली सूचना मुहैया कराते हैं!
इसे भी पढ़ें: मुंबई से छुप-छिपाकर गांव पहुंचा दामाद, पूरा तालुका कांप उठा.. कारण जानने के लिए क्लीक करें
आप को बता दें, कि देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए ‘विशेष श्रमिक ट्रेन’ चलवाई जा रही है! राज्य सरकार की सिफारीश और दोनों राज्यों की सहमति के आधार पर ट्रेनों को निर्धारित किया जा रह है! लेकिन बीते कुछ दिनों में लगातार प्रवासी मजदूरों और प्रशासन को बीच कन्फ्यूज़न देखने को मिला है! अधिक जानकारी के मुताबिक, कई पुलिस थानों में प्रवासी मजदूरों ने फार्म जमा करने के बाद इंतजार करते-करते पैदल ही निकलने को मजबूर हो गये हैं! लोगों को इस समय इंतजार की घड़ी कांट पाना मुश्किल होता जा रहा है और प्रशासन के कन्फ्यूज़ रवैय्ये से महौल और भी बिगड़ता दिखाई दे रहा है!
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री का लाईव प्रसारण, मुंबई और औरंगाबाद के हालात गंभीर
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.